September 17, 2024

बालोद सरपंच हत्या मामले में बड़ा खुलासा

बालोद जिले के संजारी चौंकी इलाके के खेरथा बाजार गांव में सरपंच की हत्या होने से हड़कंप मच गया….घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस और फोरेंसिक टीम के माध्यम से जांच कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि रविवार की रात खेरथा बाजार गांव के सरपंच विक्रम सिन्हा और पोस्टमास्टर रामजी प्रजापति पोस्टमास्टर के घर बैठकर शराब पिए….पोस्टमास्टर रामजी विक्रम पर उनकी पत्नी पर गलत नीयत रखने का शक करता है….शराब पीने के बाद दोनो के बीच विवाद हुआ जिसके बाद रात लगभग 11 बजे रामजी ने घर में रखे सब्जी काटने के चाकू से सरपंच विक्रम के चेहरे, गले और सीने पर बुरी तरह से वार कर मौत के घाट उतार दिया…..और लाश के साथ पूरी रात सोया रहा…..जैसे ही सुबह हुई तो पोस्टमास्टर के घर के अन्य सदस्यों ने लाश देखी और धीरे धीरे पुरे गांव के सनसनी फ़ैल गई….घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को मामले की जानकारी मिलते ही वह भी मौके पर पहुंची….जांच कर लाश का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया…..पुलिस ने जब पोस्टमास्टर रामजी प्रजापति से पूछताछ की तो उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।

ग्रामीणों की माने तो सरपंच शनिवार रात अकेले गांव में टहल रहा था इसी बीच योजनाबद्ध तरीके से एक साजिश के तहत पोस्टमास्टर रामजी ने सरपंच विक्रम को फोन कर अपने घर बुलाया और पहले शराब पिलाई और सरपंच को मौत के घाट उतार दिया….बहरहाल पुलिस ने आरोपी रामजी प्रजापति पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।