November 23, 2024

केशकाल के सतनाम पहाड़ पर बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी की जयंती मनाई*


*सतनाम पहाड़ में श्वेत झंडा चढ़कर समाज व देशवासियों को बधाई*

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केशकाल के सतनाम हाथी पहाड़ जैतखाम स्थल में 26 अगस्त सोमवार को गुरु घासीदास बाबा के सतनाम आंदोलन के महानायक द्वितीय पुत्र महान प्रतापी बलिदानी राजा गुरु बालक दास की 219 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। जयंती के अवसर पर जैतखाम में पूजा अर्चना कर श्वेत ध्वज संजीव कुमार द्वारा धर्म ध्वज फहराया गया। जयंती के उत्सव में पंथी गान व भजन कीर्तन किया गया। गुरु बालकदास जी जननायक सतनामी आंदोलन के प्रणेता व सतनाम धर्म के संस्थापक गुरु घासीदास बाबा जी के द्वितीय पुत्र थे , राजा गुरु बालक दास साहेब जी जन्म जयंती पर आशा राम मार्कण्डेय जिला सरक्षक सतनामी समाज कोंडागांव, भुषण दास चतुर्वेदी केशकाल सतनामी समाज अध्यक्ष, संजीव कुमार, लोकेश जांगड़े, सटीदार राकेश जांगड़े, अजय मार्कण्डेय,गीता जांगड़े महिला कमेटी अध्यक्ष सतनामी समाज केशकाल, अंजली मार्कण्डेय, सुमन टंडन , टिकेश्वरी लहरे, राकेश लहरे , प्रकाश मार्कण्डेय, विक्की, सुदामा टंडन, सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए।

You may have missed