September 20, 2024

भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों की बैठक एवं वाटर मैनेजमेंट विभाग के पदाधिकारी के साथ चाय पर चर्चा

भिलाई I भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों की बैठक वाटर मैनेजमेंट विभाग के सदस्य एवं पदाधिकारी के साथ चाय पर चर्चा की गई वाटर मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा विभागीय समस्याओं को प्रतिनिधि मंडल के समक्ष रखा गया l समस्याओं में मुख्य रूप से बायोमेट्रिक फेस अटेंडेंस मशीनों की गड़बड़ी की आनेको शिकायत के बावजूद मशीनों के कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है l जिससे कर्मचारियों को अत्यधिक असुविधा हो रही है l सदस्यों द्वारा कर्मचारियों के हित में चिकित्सा सेवा असुविधा को दूर करने हेतु ओपीडी टाइमिंग बढ़ाने की मांग की, मशीनों में अधिकांशत: सिंगल पंचिंग 8 घंटा बीतने के बाद भी BAMS डिस्प्ले नहीं दिखता है, कर्मचारियों को सालाना मेडिकल चेकअप के लिए ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर भेजा जाता है उनके हाजरी मैं गड़बड़ी हो रही है, जिसके जिम्मेवारी कोई नहीं ले रहा है अतः इस प्रकार के कार्यक्रम के दौरान हाजिरी की जिम्मेवारी तय होनी चाहिए I सड़कों पर गड्ढों की समस्याओं को लेकर कर्मचारी अत्यधिक आक्रोशित हैI

चाय पर चर्चा में मुख्य रूप से डब्ल्यूएमडी की तरफ से संजय सकुरे, एश आर कोसले, केपी द्विवेदी, एसके चंद्र, एम के मधु, मोहन देवांगन एवं राजेश पटेल उपस्थित थेI प्रतिनिधि मंडल में संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू, सन्नी एप्पन, आईपी मिश्रा, दिल्ली राव, जगजीत सिंह, विनोद उपाध्याय, प्रदीप पाल, गंगाराम चौबे, राकेश उपाध्याय,वेंकट रमैया, सुधीर गढ़ेवाल, पूरनलाल साहू , रंजन कुमार सिंह, सुधाकर वाने, संतोष जगन्नाथ नाले, भागीरथी चंद्राकर ,राजीव सिंह आदि उपस्थित थे l