April 3, 2025

चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए चेयरमैन

456

चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी स्टेट बैंक के नए चेयरमैन बन गए हैं…. एसबीआई ने कल रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी… श्रीनिवासुलु सेट्टी को दिनेश खारा की जगह बैंक का नया चेयरमैन बनाया गया है…

दिनेश खारा 63 साल के होने के बाद मंगलवार को रिटायर हो गए हैं… चेयरमैन बनने से पहले सेट्टी बैंक के सबसे सीनियर मोस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर थे…. सेट्टी के पास स्टेट बैंक में 36 साल से ज्यादा का अनुभव है…. वह इंटरनेशनल बैंकिग, ग्लोबल मार्केट और टेक्नोलॉजी विभाग का कार्यभाल संभालते थे।