April 3, 2025

टेस्ट रैंकिंग : 9वें स्थान पर बाबर आजम

download

नई दिल्ली। बुधवार को जारी रैंकिंग आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पाक के बल्लेबाज बाबर आजम 9वें स्थान पर फिसल गए।। बुधवार को जारी रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को 3 पायदान का नुकसान हुआ। बांग्लादेश के साथ जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बाबर के स्कोर 0 और 22 रन थे।
टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में हैं। रोहित शर्मा उनमें सबसे ऊपर छठे स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल दो स्थान की छलांग लगाकर 9वें से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट टॉप पर बरकरार हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 62 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे स्थान पर काबिज हैं। तीसरे स्थान पर डेरिल मिचेल हैं। हैरी ब्रूक ने तीन पोजिशन की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई है। पांचवें स्थान पर स्टीव स्मिथ और छठे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं।

You may have missed