September 19, 2024

यूजर्स पर फिर पड़ी ‘महंगाई की मार’, 300 रुपये तक महंगे हुए ये दो प्लान्स

Reliance Jio ने कुछ समय पहले ही अपने प्लान्स महंगे किए हैं और अब एक बार फिर से कंपनी ने यूजर्स की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. जियो ने इस बार Netflix Subscription ऑफर करने वाले दो प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है, नेटफ्लिक्स वाले इन प्लान्स की कीमत 300 रुपये तक बढ़ गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो के नेटफ्लिक्स वाले इन प्लान्स (Jio Netflix Plans) की कीमत पहले 1099 रुपये और 1499 रुपये थी लेकिन अब इन दोनों ही प्लान्स के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

1099 रुपये वाले प्लान की कीमत में 200 रुपये का इजाफा हुआ है जिसके बाद अब इस प्लान के लिए 1299 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दूसरी तरफ 1499 रुपये वाले प्लान की कीमत में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, यानी अब ये प्लान आप लोगों को 1799 रुपये का मिलेगा.

1299 रुपये वाले इस जियो रिचार्ज प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान दिया जाता है, इसका मतलब यह है कि आप नेटफ्लिक्स को फोन या फिर टैबलेट पर ही चला सकते हैं और एक समय पर एक ही स्क्रीन पर 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन में एन्जॉय कर पाएंगे. इसके अलावा कंपनी की तरफ से जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है.

1799 रुपये वाले इस प्लान में 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन में नेटफ्लिक्स एन्जॉय कर सकते हैं क्योंकि ये प्लान नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन देता है. अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं तो ये प्लान आपको हर रोज 3 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा देगा.