चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज वार्षिक अधिवेशन… हर समाज और वर्ग के लोगों का विकास हमारा ध्येय : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह
राजनांद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भर्रेगांव जिला राजनांदगाव मे चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का 54 वां वार्षिक अधिवेशन आज सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिँह, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चंद्रनाहू कुर्मी समझ प्रदीप चंद्राकर, विषेश अतिथि राजनांदगाव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय ,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकार,पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर,उपकार चंद्राकर,विनोद सेवनलाल चंद्राकर, अश्वनी चंद्राकर, हर्षा लोकमनी चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, हिम्मत चंद्राकर,तारेन्द्र चंद्राकर, सविता चंद्राकर, पद्माकर चंद्राकर, सुलेखा चंद्राकर, शिव चंद्राकर, चंद्र किशोर चंद्राकर, डॉ घनश्याम चंद्राकर, खिलेश्वर चंद्राकर, रामेश्वर चंद्राकर, बलभद्र चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, रमेश चंद्राकर, श्याम सुंदर चंद्राकर,कुन्दन चंद्राकर एवं समस्त चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज गंगा के लोग शमिल हुए l
कार्यक्रम की शुरुवात विधिवात पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ ।समाज प्रतिवेदन प्रदेश अध्यक्ष ने रखा ।सभी अतिथियों को समाज की ओर से शाल श्रीफल प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया साथ ही समाज के उत्थान के लिए काम करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया
आज में चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ।पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि कुर्मी समाज कृषि आधारित समाज है और प्रारंभ से ही खेती-किसानी से जुड़ा हुआ है। प्रदेश के कृषक वर्ग को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार द्वारा कृषकों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।और छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण के बाद 15 साल हमारी सरकार में छत्तीसगढ़िया किसान, मजदूर, श्रमिक, गरीब तथा पिछड़े तबकों की स्थिति में सुधार हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर हुआ है।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा हमरा समाज खेती किसानी से जुड़े समाज है मैं भी किसान का बेटा हूं मैं भी खेती किसानी करता हूं आप सब के प्यार स्नेह आशिर्वाद से मुझे विधायक बनाया उसके लिए सदैव आभारी रहूंगा गा l
आगे विधायक ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमने सबसे पहले किसानों का दो साल का बकाया बोनस दिया । 31 रूपए समर्थन मूल्य में धान में खरीदी किया पूरे देश में सबसे ज्यादा धान का रेट मिलता है छत्तीसगढ़ में । इससे किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ।। उन्होंने कहा कि सरकार की किसाना हितैषी नीतियों के चलते राज्य में खेती-किसानी को लेकर लोगों में रूचि बढ़ी है। खेती छोड़ चुके लोग भी अब खेती-किसानी से जुड़ने लगे है। उन्होंने कहा कि राज्य में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की संख्या और धान उर्पाजन की मात्रा बीते सालो की तुलना में बड़ गया है।
इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।