September 19, 2024

17 साल की शीतल देवी ने रचा इतिहास, राकेश कुमार के साथ मिलकर जीता ब्रॉन्ज

पेरिस पैरालंपिक के पांचवें दिन बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भारत को मेडल दिलाए। इसके बाद दिन के अंत में भारतीय तीरंदाजों ने कमाल करते हुए देश की झोली में एक और मेडल डाल दिया। राकेश कुमार और शीतल देवी की जोड़ी ने तीरंदाजी के मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस जीत के साथ शीतल देवी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी जमकर मेडल जीत रहे हैं। अभी तक बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए मेडल जीतो अब तीरंदाजों ने भी कमाल किया है। शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने सोमवार रात को देश की झोली में एक और मेडल डाला। इन दोनों मिक्सड टीम काम्पाउंड इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है।

शीतल और राकेश के सामने इटली की इलोनोला सार्ती और माटेयो बोनासिना की जोड़ी थी। भारतीय जोड़ी ने बेहद करीबी अंतर से ये जीत हासिल की। शीतल और राकेश ने 156-155 से ये मुकाबला जीत मेडल अपने नाम किया। ये सिर्फ दूसरी बार है जब भारत ने पैरालंपिक्स में तीरंदाजी में कोई मेडल जीता है।