April 11, 2025

एक्ट्रेस ने कराया ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट, जल्द पहले बच्चे को देंगी जन्म

03_09_2024-yuvika_chaudhary_maternity_photoshoot_23790337_m

युविका ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट

अब बेबी की डिलीवरी से पहले युविका चौधरी ने स्टनिंग मैटरनिटी फोटोशूट कराया है। 3 सितंबर को एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी शूट की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं।

युविका चौधरी ने चारों फूलों से सजे बैकग्राउंड के बीच व्हाइट कलर के थाई-स्लिट गाउन में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ खुले बाल और न्यूड मेकअप में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।