September 20, 2024

अभी करें इन FD में निवेश, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा 7.85% तक ब्याज, 30 सितंबर तक मौका

देश में कई ऐसे बैंक हैं जो ग्राहकों को स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)अधिक ब्याज दर पर मुहैया कर रहे हैं. हालांकि ग्राहक इस ऑफर का लाभ एक निर्धारित अवधि तक ही उठा सकते हैं. फिलहाल इंडियन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, IDBI और SBI अपने ग्राहकों के लिए यह सुनहरा मौका लेकर आए हैं. ग्राहक ज्यादा ब्याज दर पर 30 सितंबर तक इन बैंको के स्पेशल एफडी में निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सा बैंक अपनी स्पेशल एफडी पर कितना ब्याज ऑफर कर रहा है.

IDBI बैंक: उत्सव एफडी

IDBI बैंक ग्राहकों को उत्सव एफडी योजन ऑफर कर रहा है. यह एफडी योजना 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिनों की है. जनरल केटेगरी के ग्राहकों को 300 दिन पूरा करने पर उत्सव एफडी स्कीम के तहत 7.05% ब्याज दर हासिल होगा वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% का ब्याज दर मिलेगा.

SBI:अमृत कलश और वीकफेयर

एसबीआई ग्राहकों के लिए दो स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आई है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ‘अमृत कलश’ (400 दिन) योजना के तहत एसबीआई 7.10% का ब्याज दर दे रही है. वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% का ब्याज दर मिल रहा है. दूसरी एफडी ‘एसबीआई वीकफेयर’ है. इस योजना के तहत दी जाने वाली ब्याज दर 7.50% है.

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, पब्लिक को कार्ड रेट पर 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जा रहा है. ग्राहक इन सभी ऑफर का लाभ 30 सितंबर 2024 तक उठा सकते हैं. योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपने सबसे निकटतम बैंक शाखा से संपर्क करें.

पंजाब और सिंध बैंक स्पेशल एफडी

पंजाब और सिंध बैंक के 222 दिनों के स्पेशल एफडी पर 6.30% की ब्याज दर और 333 दिनों के एफडी पर 7.15% की ब्याद दर मिलेगी. 444 दिनों की अवधि वाली एफडी में निवेश करने पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज दिया जा रहा है. पंजाब और सिंध बैंक की स्पेशल एफडी में निवेश करने की डेडलाइन 30 सितंबर 2024 तय की गई है.