छत्तीसगढ़ सिख समाज की प्रमुख इकाइयों वरिष्ठ सदस्यों एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की बैठक… त्रिलोक सिंह ढिल्लन को लंबे समय से जेल में निरुद्ध किए जाने के विषय पर व्यक्त की चिंता
भिलाई आज छत्तीसगढ़ सिख समाज की प्रमुख इकाइयों वरिष्ठ सदस्यों एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की आज दिनांक 2-9-2024 को गुरुद्वारा बाबा दीप सिंघ शाहिदा सुपेला मे अहम बैठक आयोजित की गई सिख समाज के वरिष्ठ गुरुनाम सिंह ने बताया कि अनेक सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख त्रिलोक सिंह ढिल्लन को ई डी एवं ई. ओ.डब्लू.द्वारा लंबे समय से जेल में निरुद्ध किए जाने के विषय पर चिंता व्यक्त की गई
समाज के समस्त वर्णित सदस्यों ने श्री ढिल्लन को बिना किसी गंभीर आरोप के लंबे समय तक निरुद्ध करने पर रोष व्यक्त किया छत्तीसगढ़ केंद्रीय सिख पंचायत चेयरमैन जसबीर सिंह चहल ने कहा कि समाज के अनेक सामाजिक धार्मिक शैक्षिक संस्थानों के प्रमुख श्री डिल्लन को लंबे समय से जमानत न हो सकने के कारण समाज को कई कठिनाइयों के सामना करना पड़ रहा है यह उल्लेखनीय है कि श्री ढिल्लन को माननीय अदालत द्वारा जमानत दे दिए जाने के कुछ महीने पश्चात ई. डी. एवं ई. ओ. डब्लू ने नये आरोप लगा कर दोबारा गिरफ्तार किया
मीटिंग में छत्तीसगढ़ सिख समाज की प्रमुख इकाइयों के प्रमुख सदस्यों ने निर्णय लिया कि श्री ढिल्लन की जमानत का मार्ग प्रशस्त करने हेतु शासन से निवेदन किया जाए! सिख समाज की इस प्रमुख बैठक में पलविंदर सिंह रंधावा, तरसेम सिंह ढिल्लन, गुरमीत सिंह गांधी, तेजिंदर सिंह,, गुरमीत सिंह चहल अमरजीत सिंह बल,, इंद्रपाल सिंह सैनी, जसवीर सिंह सैनी,हरपाल सिंह,बलदेव सिंह,, कुलवंत सिंह, सतवंत सिंह, हरपाल सिंह हैप्पी,,कुलदीप सिंह,, कश्मीर सिंह,,स्वर्ण सिंह,, गुलबीर सिंह, हरिंदर सिंह सुच्चा सिंह,, निर्मल सिंह, बलजिंदर सिंह, पुष्प सिंह,, एवं समस्त सिख समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे