घरों में भर लें 7 दिन का राशन-पानी, देश के इस हिस्सों में फिर लगने वाला है कर्फ्यू
गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. गुरुवार यानी 5 सितंबर को देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की आशंका जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया. IMD ने इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
खराब मौसम को देखते हुए इन इलाकों में हालात बेहद खराब है. गुजरात में तो बारिश और बाढ़ के कारण लोगों के घरों से निकलना मुश्किल हो गया. गुजरात के वडोदरा में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जनजीवन ठप है. गुजरात में अभी तक बारिश और बाढ़ से 54 लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन ने गुजरात में लोगों से अगले 7 दिन तक अपने घरों में राशन जमा करने को कह दिया है. प्रशासन की अपील के बाद गुजरात में लोग राशन इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं.
असमानी आफत से प्रदेश को भारी नुकसान
बता दें कि गुजरात में 25 से 30 अगस्त के बीच कई इलाकों में गहरे दबाव के कारण भारी बारिश हुई. यहां के मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात-राजस्थान सीमा पर बना दबाव धीरे-धीरे अरब सागर में चला गया जिस कारण चक्रवाती तूफान असना में बदल गया. पिछले सप्ताह गुजरात और दिल्ली में रूक-रूककर बारिश होती रही.
गुजरात राज्य राहत आयुक्त दफ्तर की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अभी 54 लोगों की मौत हो गई. इसमें 22 मृतकों के परिजनों को पहले ही नियमों के अनुसार मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपये दिए जा चुके हैं. इसके अलावा मारे गए 2,618 पशुओं के मालिकों को 1.78 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. बता दें कि गुजरात में अब तक 108 प्रतिशत से अधिक बरसा हो चुकी है. यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक बारिश हुई है.