September 19, 2024

विहंगम योग संत समाज द्वारा किया गया वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का दिया संदेश

 

नारायणपुर विहंगम योग संत समाज जिला नारायणपुर के द्वारा संत शिरोमणी  नामदेव महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर “Name tree -Mission Green Earth” तथा य प्रधानमंत्री महोदय जी के अपील “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत 1001 नग नीम पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। विहंगम योग के नेतृत्व में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता का संदेश देते हुए हाथों में पौधा लेकर शहर में विशाल रैली निकाली गई।

उक्त रैली को  डिंपल जैन जी के नेतृत्व में जैन समाज के द्वारा बिस्कीट व पानी वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से ग्राम माहका से कलेक्ट्रेट होते हुए , पुराना बस स्टैंड, नारायणपुर शहर से एड़का पहुंच मार्ग तक 1001 नाग नीम के पौधे लगाए जा रहे हैं, तथापि उक्त मार्ग का नाम कलेक्टर महोदय जी के द्वारा *”नीम पथ”* दिया गया है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रूप साय सलाम जी(प्रदेश प्रतिनिधि, राज्य लघु वनोपज संघ, छग) श्री विपिन मांझी जी (कलेक्टर जिला नारायणपुर), बृजमोहन देवांगन (वरिष्ठ भाजपा नेता)ससीगानंदन के.(DFO, ना.पुर), सहायक आयुक्त (ट्राइबल), श्री निर्वाण जी (SDO, फॉरेस्ट), इन्द्र कुमार यादव (परिक्षेत्र अधिकारी), सनातन धर्म मंच से विभिन्न समाज के  नारायण प्रसाद साहू  जितेन्द्र देवांगन, बल्दू राम रजक
सभी जनप्रतिनिधियों एवम् अतिथियों के द्वारा विहंगम योग संस्थान के आयोजन की सराहना करते हुए पौधारोपण के फायदे तथा उनके संरक्षण के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया ।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात विहंगम योग संत समाज के द्वारा शहर के जय स्तंभ चौक में वृहत भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विहंगम योग संत समाज से  वीरेंद्र निषाद,ओमकार कौशिक, बिंदु देवांगन, युधिष्ठिर देवांगन, जितेंद्र रजक, बब्बन यादव, किशोर यादव, सुश्री दिव्या कौशिक, सुश्री शोभा कौशिक, हिमांशु, किसलय  रामसिंह मंडावी, नेमकला खेमलता देवांगन,श्रीमती चंपा पोटाई, हीराजय निषाद, भुवनेश्वर आलेंद्र , गीता रावटे, मंगल कमेटी, सुरेन्द्र सोरी, खेमिन यदु भारी संख्या में कलेपाल, कुकराझोर, कोचवाही, खडीबहार के गुरु भाई बहन उपस्थित थे।