बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पंकज दास मानिकपुरी गिरफ्तार
नारायणपुर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने, पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में तोड़फोड़ तथा बालिका महाविद्यालय के शासकीय सम्पत्ति की चोरी व तोड़फोड़ एवं मोटर सायकल चोरी के घटना में शामिल आरोपी पंकज दास मानिकपुरी सहित रसमु राम सलाम एवं विधि में संघर्षरत बालक को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
तकनीकी सहायता की मदद से आरोपी पंकज दास मानिकपुरी को जगदलपुर में किराये के मकान में पकड़ा गया।72 घंटे के भीतर अपहरण कर बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पंकज दास मानिकपुरी को किया गया गिरफ्तार।
मामले के अपह्ता बालिका को किया गया रेस्क्यू।बरामद सामग्री- नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना में प्रयुक्त एक नग मोटर सायकल, एटीएम तोड़फोड़ की घटना में प्रयुक्त लोहे का फरसा 01 नग, हथौड़ी 01 नग एवं चाकू 01 नग तथा चोरी के मामले में चोरी किये गये 01 नग मोटर सायकल बरामद हुआ।सभी मामले थाना नारायणपुर का।सम्पूर्ण कार्यवाही में नारायणपुर पुलिस का रहा सराहनी योगदान।गिरफ्तार आरोपी- 1- पंकज दास मानिकपुरी पिता गौतम दास मानिकपुरी उम्र 20
वर्ष निवासी दण्डवन जिला नारायणपुर।
2- रमसु राम सलाम पिता स्व्0 फूलसिंह सलाम उम्र 19 वर्ष निवासी मोंडेंगा जिला कोण्डागांव।
3- एक विधि में संघर्षरत बालक।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार(भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सशक्त नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव ’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। वही दूसरी ओर क्षेत्र में लगातार बुनियादी पुलिसिंग के अन्तर्गत आपराधिक गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, जिससे आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
इसी कड़ी में आरोपी पंकज दास मानिकपुरी निवासी दण्डवन द्वारा नारायणपुर निवासी नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था जिसे नारायणपुर पुलिस को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 03.09.2024 को बालिका अपने सहेली के साथ घुमने जाने के लिये घर से निकली थी जिसे आरोपी पंकज दास मानिकपुरी के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले जाने की सूचना पर थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 95/2024 धारा 137(2), 87, 64, 64(2)(एम), 351(2) बी0एन0एस0 4, 6 पॉक्सो एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।
इसके अतिरिक्त आरोपी पंकज दास मानिकपुरी अपने अन्य साथी के साथ मिलकरदिनांक 12,13.07.2024 के दरम्यिानी रात्रि में नारायणपुर के वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय कुम्हारपारा में आरोपियों के द्वारा बल्व की चोरी कर शासकीय सम्पत्ति खिड़कियों को तोड़फोड़ किया गया था एवं दिनांक 16,17.07.2024 के दरम्यिानी रात्रि में नारायणपुर पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. में चोरी करने की नीयत से ए.टी.एम. में तोड़फोड़ किया गया था एवं दिनांक 28.08.2024 को शांतिलाल जैन निवासी नारायणपुर के बर्तन दुकान के बाहर खड़े नीले रंग का मोटर सायकल हीरो सुपर स्पेलण्डर क्र. सी.जी.19 बी.एन.5276 को चोरी कर ले गया था। जिसके संबंध में थाना नारायणपुर में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 75/2024 धारा 303 (2), 323(3) बी0एन0एस0 3(1) लोक संपत्ति क्षति निवरण अधिनियम एवं अपराध क्रमांक- 76/2024 धारा 331(4), 305, 62, 3(5) बी0एन0एस0 एवं अपराध क्रमांक 94/2024 धारा 303(2) बी0एन0सी0 का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।
उपरोक्त प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया के निर्देशन में श्री लौकेश बंसल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर एवं उप पुलिस अधीक्षक साइबर प्रभारी डॉ0 प्रशांत देवांगन के सतत् पर्यवेक्षण में निरीक्षक-थाना प्रभारी श्री दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस स्टॉफ के टीम का गठन किया गया। प्रकरण के आरोपियों को पकड़ना एवं नाबालिग बालिका को रेस्क्यू करना निश्चित ही पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था।
इसी दौरान तकनीकी सहायता की मदद से प्रकरण के आरोपी पंकज दास मानिकपुरी का जगदलपुर में होने की सूचना मिलने पर संभावित जगह पर दबिश देकर घेराबंदी कर जगदलपुर किराये के मकान से नाबालिग पीड़िता का रेस्क्यू किया गया और मौके पर आरोपी पंकज दास मानिकपुरी को पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर नारायणपुर लाया गया। पीड़िता से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा उनके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म (बलात्कार) करना बताई गई। आरोपी से पूछताछ पर नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया।
इसी कड़ी में थाना नारायणपुर में दर्ज अन्य आपराधिक प्रकरणों के संबंध में आरोपी पंकज दास मानिकपुरी निवासी दण्डवन से पूछताछ करने पर दिनांक 12-13.07.2024 की दरम्यिानी रात्रि में मोडेंगा निवासी रमसु राम सलाम एवं विधि में संघर्षरत बालक के साथ मिलकर शासकीय आर्दश महिला महाविद्यालय नारायणपुर में बल्व चोरी कर खिड़कियों में तोड़फोड़ करना, दिनांक 16-17.07.2024 की दरम्यिानी रात्रि को नारायणपुर पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. में चोरी करने की नीयत से ए.टी.एम. में तोड़फोड़ करना एवं दिनांक 28.08.2024 को शांति लाल जैन निवासी नारायणपुर के बर्तन दुकान के सामने खड़े एक मोटर सायकल आरोपी पंकजदास मानिकपुरी द्वारा अपने साथी रमसू सलाम के साथ मिलकर चोरी करना बताये जाने पर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग सायकल के चैन से बनाया गया लोहे का फरसा, 01 नग हथौड़ी, 01नग चाकू एवं चोरी किये गये 01 नग मोटर सायकल को बरामद किया गया। उपरोक्त घटनाओं में आरोपी रमसू राम सलाम एवं विधि में संघर्षरत बालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी पंकज दास मानिकपुरी एवं रमसु राम सलाम को दिनांक 08.09.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया एवं प्रकरण के एक विधि में संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा गया।
उपरोक्त प्रकरण के आरोपी पंकज दास मानिकपुरी, रसमु राम सलाम एवं एक विधि में संघर्षरत बालक को पकड़ने में जिला नारायणपुर से उप पुलिस अधीक्षक साइबर प्रभारी, डॉ0 प्रशांत देवांगन निरीक्षक-थाना प्रभारी नारायणपुर श्री दिनेश चन्द्रा, सउनि नारायण सिंह पोया, सउनि वंदना चन्द्रकार, प्र.आर. देवराम कुंजाम, प्र.आर. सेवकराम केरकेट्टा, आर. शंकर गोटा, संतोष वट्टी, म.आर. मनती पोटाई, सहित अन्य स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।