एक घंटा पहलेकैपिटल हिल दंगे पर आपको पछतावा है? डिबेट में पूछे इस सवाल का ट्रंप ने दिया जवाब
द एबीसी न्यूज़ प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कैपिटल हिल में हुए दंगों को लेकर सवाल जवाब हुए.
इन दंगों में ट्रंप से उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया कि उन्होंने हमले से पहले व्हाइट हाउस में अपने भाषण में अपने समर्थकों से कैपिटल तक मार्च करने के लिए कहा और टीवी पर हमले को देखा.
साथ ही उन्होंने एक ट्वीट कर दंगाइयों को चले जाने को कहा.
इस पर ट्रंप ने कहा, “मैंने अपने भाषण के दौरान शांतिपूर्वक ढंग और देशभक्ति से कहा, बाद में नहीं.”
उन्होंने कहा कि उनके भाषण में हिंसा का कोई आह्वान नहीं किया गया था.
इस पर मॉडरेटर ने उसने पूछा, “आपने उस दिन जो किया उसके लिए क्या आपको कोई पछतावा है?”
ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा, “मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं था, सिवाय इसके कि उन्होंने मुझसे भाषण देने के लिए कहा था.”
उन्होंने इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की लीडर नैंसी पेलोसी को जिम्मेदार ठहराया.
6 जनवरी 2021 को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था.
ट्रंप पर कैपिटल में दंगा भड़काने को लेकर आरोप हैं, लेकिन यह मामला अभी लंबित है.
इस मामले में 1,200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया और सैकड़ों लोगों ने अपना गुनाह स्वीकार किया.