1 महिला समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुकमा। सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, सूरजपाल वर्मा, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा, आंनद सिंह राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा राकेश कुमार, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज दंतेवाड़ा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ, सुनील भवर, कमाण्डेन्ट 231 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन तथा सत्यनारायण तंवर द्वितीय कमान अधिकारी 231 वाहिनी सीआरपीएफ, निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स जिला सुकमा, आकाश राव गिरेपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे छत्तीसगढ़ शासन की‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने।