November 22, 2024

किसानों के हित में केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बासमती चावल से हटाया गया न्यूनतम निर्यात शुल्क, खाद्य तेलों के आयात शुल्क बढ़ा, सीएम साय ने PM मोदी और मंत्री शिवराज का जताया आभार

रायपुर। CG BREAKING : प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए बड़ा निर्णय लिया है, केंद्र सरकार ने बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क को हटाने, खाद्य तेलों के आयात शुल्क को 0% से बढ़ाकर 20% करने और प्याज के निर्यात शुल्क को 40% से कम कर 20% करने का निर्णय लिया गया है। वहीं रिफाइन ऑयल के लिए मूल शुल्क (बेसिक ड्यूटी) को 32.5% तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिससे सोयाबीन, बासमती, प्याज, सरसों, सूरजमुखी और मूंगफली उत्पादक छत्तीसगढ़ के किसानों के आय में वृद्धि होगी। सरकार के इन फैसलों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आभार जताया है।