September 19, 2024

हल्दीबाड़ी स्थित राशन दुकान में हुई चोरी चोरों ने चना,शक्कर और चावल किया पार

चिरमिरी । लगातार चिरमिरी क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ते जा रही है अभी करीब एक माह पहले पत्रकार अभिजीत मुखर्जी के दुकान पर चोरों ने ढाबा बोलते हुए सीट तोड़कर घूसे और नगद राशि चोरी कर ले गए इससे पहले चोरों द्वारा किराना एवं मिठाई दुकान को अपना निशाना बना रहे थे पर अब शासकीय उचित मूल्य की दुकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया है वही आज चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान हल्दीबाड़ी आईडी क्रमांक 53 100 1023 प्रोपराइटर सुदीप चैटर्जी ने राशन दुकान में चोरी की वारदात की जानकारी तत्काल चिरमिरी पुलिस को दी चिरमिरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम भेजो और जांच प्रारंभ कर दी मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले से ही राशन दुकान पर घात लगाकर रखा था जैसे ही मौका मिला चोरों ने देर रात लोहे के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर वहां रखे हुए समान को चोरी कर लिया शक्कर करीब एक कुंटल 94 किलो चना करीब एक कुंटल 42 किलो एवं चावल एक कुंटल 50 किलो ले उड़े चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि अब राशन के दुकान में को भी अपना निशाना बना रहे हैं। चिरमिरी क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है पुलिस को भी इस ओर ध्यान देकर चोरों पकड़ने के लिए रणनीति बनाते हुए चोरों की धर पकड़ की जानी चाहिए जिससे चोरी पर अंकुश ला सके। चिरमिरी पुलिस को चोरों को पकड़ने की रणनीति बनानी चाहिए अन्यथा चोरों का हौसला और बढ़ेगा और चोरी की वारदात चिरमिरी में तेजी से बढ़ता जाएगा जिससे आम लोगो चोरी के वारदात से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।