68 शिक्षक ब्लैक लिस्ट किए गए, आरोप – आंसर शीट के मूल्यांकन में बरती लापरवाही
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आंसर शीट के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले 68 शिक्षकों को को माशिमं ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके साथ ही इन शिक्षकों के एनुअल इन्क्रीमेंट पर भी इसका असर पड़ेगा। कुछ 68 शिक्षकों में से 61 शिक्षक तीन साल और 7 शिक्षक पांच साल के लिए मंडल के कार्यों से वंचित किया गया है। Chhattisgarh Secondary Education Board प्रदेश भर से लगभग 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। पुनर्गणना में मूल्यांकनकर्ता ने दिए गए अंकों की पुनः गणना की। इसी तरह पुनर्मूल्यांकन के तहत दो विषय विशेषज्ञों ने उत्तरपुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन किया गया। दोबारा मूल्यांकन कराने पर छात्रों के अंकों में 20 से लेकर 50 अंक से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई। सबसे ज्यादा नंबर की बढ़ोतरी हिन्दी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं में हुई है। माशिमं ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए 20 अंक से अधिक वृद्धि होने की स्थिति में मूल्यांकनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।