सिंधी काउंसिल के निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में एक हजार से ज्यादा मरीजों ने लिया लाभ
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ शिविर में 1016 मरीज पहुंचकर अपना उपचार कराया। इस दौरान मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अपने जीवन में इंसान को तीन काम करना चाहिए, किसी के बेटी की शादी, किसी जरूरतमंद का इलाज एवं एक बालक की पढ़ाई का खर्च उठाना चाहिए। इंसान को एक मूल मंत्र में काम करना चाहिए, मानव सेवा ही माधव सेवा है। वहीं इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़े पैमाने में मरीज आए है, मैं उम्मीद करता हु सभी स्वास्थ शिविर से स्वस्थ होकर अपने घर वापस जाए।