May 16, 2025

कोटा थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी, पेट से निकली अतड़ियां, युवक की हालत गंभीर

WhatsApp-Image-2024-09-23-at-6.20.24-PM-860x471

बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम ही नही ले रहा है, यहां कोटा थाना क्षेत्र में फिर चाकू बाजी घटना सामने आई है। आपको बता दें कि  पेंडारी के रहने वाले दीपांशु साहू को अज्ञात युवकों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस चाकू बाजी की घटना ने आसपास के लोगो को दहला कर रख दिया है।