September 27, 2024

डाही अंचल में झमाझम बारिश , किसानों को मिली राहत डाही

गुरुवार को दिनभर तेज धूप रहने के बाद दोपहर 3 बजें के बाद अचानक ही मौसम में बदलाव देखने को मिला और अचानक ही झमाझम बारिश शुरू हो गई और लगभग डेढ़ घंटे तक अच्छी बारिश होती रही। जिसके बाद भी हल्की बूंदाबांदी जारी रही। कृषक पंचराम साहू , बलीराम पटेल , लेखूराम सिन्हा , ठेलूराम सिन्हा , गैंदालाल सिन्हा , ने बताया कि बारिश से धान के पौधों को फायदा होगा , लेकिन यह बारिश पर्याप्त है। बारिश का पानी अभी खेतों में भरा है । गर्मी व उमस से लोगों को मिली राहत पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में आसमान साफ था और तेज धूप के चलते दिन का तापमान भी अधिक हो गया था। गर्मी व उमस से लोगों का बुरा हाल था। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद एक ओर किसानों ने राहत की सांस ली , तों दुसरी ओर आम लोगों को भी गर्मी व उमस से राहत मिली। बारिश होने के बाद तापमान में कमी आई है।

You may have missed