April 3, 2025

जम्मू-कश्मीर में आज थम जाएगा तीसरे चरण का प्रचार

4060564-0000000000

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे थम जाएगा। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक दलों की नजर चुनाव लड़ रहे ऐसे निर्दलीय उम्मीदवारों पर टिकी हैं जो उनका खेल बिगाड़ सकते हैं। इन उम्मीदवारों को अपने हक में बैठाने के लिए दल दबाव बनाने में जुटे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र को 11,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन भी शामिल हैं। पीएम को इसका उद्घाटन 26 सितंबर को करना था, लेकिन बारिश के कारण उनका पुणे दौरा रद्द हो गया था। उधर, हिजबुल्ला के सूत्रों ने बताया है कि हसन नसरल्ला के चचेरे भाई हाशेम सफीदीन को संगठन की कमान मिल सकती है।

You may have missed