April 3, 2025

बीजेपी नेता ने इन्हे गोमूत्र पिलाने की दी सलाह, गरबा पर बयान

4065439-untitled-10-copy

गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं को रोकने के लिए इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने अनूठा आइडिया दिया है. जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र पिलाए. अगर व्यक्ति हिंदू होगा तो गोमूत्र पीने में उसे कोई आपत्ति नहीं होगी. क्योंकि आज के दौर में आधार कार्ड एडिट हो जाते हैं. साथ ही गरबा में आने के लिए लोग तिलक भी लगवा लेते हैं. ऐसे में गोमूत्र पिलाकर ही पंडाल में आने वाले लोगों को एंट्री दी जाए. Indore BJP District President