पेरू: तीन वाहनों की टक्कर में नौ लोगों की मौत, 16 घायल
लीमा,)। पेरू के टैकना क्षेत्र में कोस्टानेरा हाइवे पर तीन वाहनों की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना ला याराडा-लॉस पालोस जिले में ‘एल चास्की’ नामक मोड़ के पास हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी समाचार एजेंसी एंडीना के हवाले से बताया कि रविवार रात को विल्का ट्रांसपोर्ट कंपनी की एक बस, एक प्राइवेट कार और एंडियन प्रॉडक्ट्स, भेड़ ले जा रहे ट्रक में टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और कई बस यात्री मलबे में फंस गए, जबकि प्राइवेट कार में सवार लोग कथित तौर पर घटनास्थल से भाग गए। चश्मदीदों ने बताया कि कार गलत लेन में चली गई, जिससे दुर्घटना हुई। कार के अंदर बीयर के डिब्बे पाए जाने से संदेह पैदा हुआ कि ड्राइवर नशे में था। फायर फाइटर्स की टीम और कई एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं। हिपोलिटो यूनान्यू रीजनल हॉस्पिटल के निदेशक एडी विसेंट चोक ने कहा कि रविवार रात को 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह तक छह को छुट्टी दे दी गई, जबकि 10 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ ही दिन पहले उत्तरी पेरू के ला लिबर्टाड क्षेत्र में दो गाड़ियों की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 18 सितंबर को यह दुर्घटना चिकामा जिले, एस्कोप प्रांत की एक सड़क पर हुई। इस हादसे में एक यात्री बस और एक अन्य वाहन में टक्कर हुई। वाहन कृषि-औद्योगिक कंपनी के मजदूरों को ले जा रहा था।