April 11, 2025

सीएससी नेशनल ओलंपियाड 4.0 में आरपीएस के बच्चों का जलवा

school

कवर्धा शहर के नामचीन विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में ओलंपियाड 4.0 में चयनित प्रतिभागियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय जायसवाल और संकुल समन्वयक श्री मुरली झारिया द्वारा स्कॉलरशीप, स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। गत वर्ष सीएससी के तत्वाधान में ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गई जिसमें श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के 8 बच्चों का चयन हुआ। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराया। जिनके नाम इस प्रकार हैं – दिपांशी शर्मा कक्षा 9वीं , तन्मय जायसवाल कक्षा 8वीं, मेघा सिन्हा कक्षा 8वीं, सृजन यादव कक्षा दूसरी, नुपुर शर्मा 4थीं, प्रेरणा साहू 8वीं, कनक मिश्रा 8वीं एवं आस्था आदित्य कक्षा पहली। से ऑल इंडिया जोनल लेवल पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3500/- रूपये स्कॉलरशीप की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इनमें तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कॉलरशीप की राशि सौंपी गई। दिपांशी शर्मा एवं तन्मय जायसवाल को स्कॉलरशीप 3500/- रूपये प्राप्त हुई तथा बाकि छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
बच्चों की सफलता पर विद्यालय के निर्देशक डॉ. आदित्य चन्द्रवंशी एवं प्राचार्या श्रीमती एम. शारदा सहित संपूर्ण स्टॉफ ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।