MLA देवेंद्र यादव के खिलाफ 550 पन्नों का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल
भारतदिल्ली-एनसीआरछत्तीसगढ़राज्यविश्वखेलव्यापारमनोरंजनEPaperप्रौद्योगिकीलाइफ स्टाइलअन्य खबरें BREAKING Hezbollah ने इजरायल के हाइफा शहर पर हमला कियालोगों को LHMS का उपयोग करने को कहा गयाTelangana: असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को असमंजस में डाला, वीडियोAndhra Pradesh: स्नेपना तिरुमंजनम में कीवी और अनानास का दिनJaipur: राजस्थान सचिवालय अधिकारी सेवा संघ का प्रथम शपथ ग्रहण समारोहPonguleti: नया आरओआर अधिनियम देश के लिए आदर्श होगाSouth Korea उत्तर कोरिया की संभावित उकसावेबाजी के खिलाफ तैयार रहेगा: विदेश मंत्री चोAmritsar: तेज हवाओं और बारिश से धान की फसल बर्बाद होने से किसान चिंतितManipur : राइफल्स ने भारत-म्यांमार सीमा पर सीमा पार तस्करी अभियान को नाकामYSRCP कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे अतीत का गौरव वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत करें Home/राज्य/छत्तीसगढ़/MLA देवेंद्र यादव के… छत्तीसगढ़ MLA देवेंद्र यादव के खिलाफ 550 पन्नों का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल Nilmani Pal7 Oct 2024 5:07 PM रायपुर raipur news। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में 550 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल की है। यादव को डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं के तहत आरोपित किया गया है। बता दें कि वे 17 अगस्त से जेल में बंद हैं, और इस मामले में अब तक कुल 185 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें 13 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। Balodabazar violence चार दिन पहले अदालत ने यादव की न्यायिक रिमांड दो दिन के लिए और बढ़ा दी थी, क्योंकि पुलिस ने समय रहते चालान पेश नहीं किया था। देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया था कि पुलिस जानबूझकर चालान में देरी कर रही है ताकि उनके खिलाफ नए आरोप गढ़े जा सकें। इसी बीच, देवेंद्र यादव के वकील ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, हालांकि इससे पहले उनकी जमानत याचिका 10 और 17 सितंबर को खारिज हो चुकी है। MLA Devendra Yadav