November 24, 2024

रावन का पात्र बखूंबी से निभाता हूं – राकेश साहू

निर्मल पटेल -डाही / भखारा तहसील के अंतर्गत ग्राम डाही के नव युवक गुलमत के फूल बाल समाज महावीर चौक में इस वर्ष भी दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा । समिति के अध्यक्ष रामकुमार पटेल सेवानिवृत्त शिक्षक , उपाध्यक्ष कोमल सिंह ठाकुर , सचिव खिलेद्र सिन्हा , को

 

षाध्यक्ष डिंगेशवर पटेल ने बताया कि अधर्म पर धर्म का विजय का पर्व दशहरा के दिन रावन वध कार्यक्रम को रोचक एवं शानदार बनाने के लिए हमारे गुलमत के फूल बाल समाज के कलाकार एक माह से रिहर्सल एवं तैयारी कर रहे हैं । इस वर्ष भी राम का पात्र – किशन पटेल , लक्ष्मण – विक्की पटेल , सीता – फाल्गेश मरकाम , हनुमान – खिलेश पटेल , एवं रावन पात्र का दमदार युवक – राकेश साहू , अंगद – सुमीत मरकाम , जामवंत – टोपेद्र यादव , त्रिजटा – पुष्पेंद्र पटेल , है । इसके अलावा वाद्य यंत्र में हारमोनियम – हरीश पटेल , तबला – संदीप पटेल , आंर्गन – डिगेश्वर पटेल , ढोलक – रोहित साहू , रिषभ पटेल , झुमका – पुरोहित पटेल , मंजीरा – हीरालाल देवांगन , चौपाई – गजाधर पटेल , जितेश पटेल , रामकुमार पटेल सेवानिवृत्त शिक्षक आदि है । रावन का पात्र करने वाले राकेश साहू ने कहा कि रावन का पात्र बखूंबी से निभाता हूं । रावण के अभिनय के लिए पिछले कई वर्षों से तैयारी कर रहा हूं । इस अभिनय के लिए बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है । संरक्षक ढेलू राम सिन्हा , आत्मा राम पटेल , नेरित देवांगन , बिशेषर पटेल , लिलेश्वर पटेल , मणी देवांगन उपसरपंच , ललित सिन्हा , ने कहा कि सभी कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम को श्रेष्ठ बनने के लिए कलाकारों के अभिनय , संगीत , श्रंगार , मेकअप , एवं मंच निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश पटेल , राजेश पटेल , खिलावन पटेल , डेरहा राम गौतम , बिसहत पटेल , नेमसिंह पटेल , अनुरुद्ध पटेल , इद्रेश पटेल , मनोहर पटेल , मनोज पटेल , गंगाराम साहू , डोमेद्र ठाकुर , खोमेद्र ठाकुर , ढालू ठाकुर , केशव यादव , ध्रुव कुमार ध्रुव , परदेशी यादव , पवन देवांगन , खिलेद्र देवांगन , संतू देवांगन , डामन सिन्हा , तुकाराम सिन्हा , नारायण देवांगन , केवल पटेल , लेखराम पटेल , बिहारी सिन्हा , गैंदलाल सिन्हा , शिव पटेल आदि जुटे हुए हैं ।