November 24, 2024

नवरात्रि पर्व में जमकर बिक रहे फल

डाही / नवरात्रि पर्व में फलों की मांग बढ़ गई है । नवरात्रि पर्व में 9 दिनों तक माता अंबे का उपवास करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा माता को फलों का अर्पित कर खुद भी फलाहार करते हैं । जिसके कारण इन दिनों फलों के भाव आसमान छूने लगे हैं । नवरात्रि पर्व में फलों के दाम आसमान छु रहें हैं , नवरात्रि के प्रारंभ से ही बाजार में फलों की भारी आवक हैं इसके बावजूद फल व्यापारी द्वारा नवरात्रि पर्व में फलों की मांग को देखते हुए केला , सेब , संतरा , मुसंबी , पपीता , खीरा , चीकु , अनानास व अनासपाती आदि फलों को ऊंचे दाम में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं । नवरात्रि में भक्तों द्वारा माता का उपवास कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जाती है पर फल व्यापारियों द्वारा फलों को पकाने के लिए जमकर केमिकल व पर कार्बाइट जैसे रसायन का उपयोग कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । फलो के अधिक दाम देने के बावजूद ग्राहक को फल दुकानदार द्धारा अधपका फल दिया जाता है या फिर केमिकल युक्त फल बेचकर ग्राहक के स्वास्थ्य के साथ मजाक किया जा रहा है ।