पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में वजीर पार्क कॉलोनी स्थित कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद कलीम खान उर्फ गुड्डू के घर से अचानक चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिस पर जब क्षेत्रवासी यहां पर इकट्ठे हुए तो पता चला कि कलीम खान उर्फ गुड्डू कि किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस पर तुरंत इस बात की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया. वहीं, इसके साथ डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम के माध्यम से इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गई।