November 23, 2024

रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने पहाड़ी तालाब सुन्दर नगर, टिकरापारा छुईया तालाब के सौंदर्यीकरण

रायपुर लोकसभा सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने पहाड़ी तालाब सुन्दर नगर, टिकरापारा छुईया तालाब के सौंदर्यीकरण ³का लोकार्पण कर राजधानीवासियों को दी दो सुन्दर सरोवरों की अनुपम सौगात, रायपुर सुन्दर राजधानी बने, यही हमारा संकल्प, नागरिक सुन्दर विकसित सरोवरों के रखरखाव में भागीदार बनें, किया आव्हान,पहाड़ी तालाब सौंदर्यीकरण हेतु पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे को सराहा, सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, पार्षदगणों की उपस्थिति रही0 रायपुर -आज रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा 15वें वित्त आयोग मद से 2 करोड़ 88 लाख रूपये में तालाब गहरीकरण, 3 घाटों का निर्माण, ऑक्सीजोन, योग एरिया, 5 मुख्य द्वार, विद्युतीकरण कार्य, जीआरसी रेलिंग के साथ बाउंड्रीवाल निर्माण, पेंटिग कार्य, लेंड स्कैपिंग कार्य, रिटेनिंग वाल निर्माण, पाथ वे निर्माण कार्य आदि विविध सौंदर्यीकरण केकार्य करवाकर सुन्दर स्वरूप देकर विकसित किये गए पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड के क्षेत्र में पहाड़ी तालाब के सौंदर्यीकरण और शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 93 लाख रूपये में तालाब गहरीकरण, स्टोन पीचिंग, पाथ वे, लाइटिंग सहित विविध सौंदर्यीकरण करवाकर सुन्दर तरीके से विकसित किये गए टिकरापारा के छुईया तालाब का लोकार्पण कर राजधानीवासियों को दो सुन्दर स्वरूप में विकसित सरोवरों की अनुपम सौगात निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड पार्षद श्री चंद्रपाल धनगर, पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्री उत्तम साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सुभाष तिवारी, पूर्व पार्षद श्री रमेश सिंह ठाकुर, श्री सालिक सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष श्री महेश शर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ श्री उज्जवल पोरवाल, नगरीय प्रशासन संचालनालय तकनीकी प्रकोष्ठ के मुख्य अभियंता श्री राजेश शर्मा, नगर निगम के मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र,जोन कमिश्नर श्री विमल शर्मा, श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, श्री अंशुल शर्मा, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी श्री पंकज कुमार पंचायती, सहायक प्रबंधक श्री अंशुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं की उपस्थिति में दी. रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने नगर निगम जोन 5 के पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से नवीन विविध विकास कार्यों का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्यरम्भ किया. वहीं निगम जोन 6 के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में 70 लाख रूपये की लागत से नवीन विविध विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पहाड़ी तालाब का सुन्दर विकास करने हेतु रायपुर नगर निगम को सराहा एवं टिकरापारा के छुईया तालाब को सुन्दर स्वरूप देने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सराहा. सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने नागरिकों से तालाबों का स्वरूप सुन्दर बनाये रखने इसके रखरखाव में भागीदार बनने का आव्हान किया. सांसद ने अधिकारियों को तालाब को स्वच्छ रखने पाथ वे में बड़े डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को कचरा डस्टबिन में डालने की व्यवस्था मिल सके. सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पहाड़ी तालाब सौंदर्यीकरण को मूर्त रूप देने में सतत निरंतर प्रयास हेतु पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे के कार्य को सराहा. सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे ने अपने विचार व्यक्त किये. आभार प्रदर्शन पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे, श्री चंद्रपाल धनगर ने व्यक्त किया एवं तालाब सौंदर्यीकरण हेतु राशि दिलवाने सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल को धन्यवाद दिया.

You may have missed