आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रभावषील आदर्ष आचरण संहिता का पूर्ण पालन करने, संपत्ति विरूपण कार्यवाही करने, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु वाटर प्लस स्टार रेटिंग हेतु मुख्यालय, जोनो से अभियान हेतु दिये निर्देष
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक टीएल अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता श्री यूके धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री संजय बागड़े, श्री राजेष राठौर, जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में लेते हुए निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 में निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव हेतु प्रभावषील आदर्ष आचरण संहिता का पूर्ण व्यवहारिक पालन प्राथमिकता से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने जोन कमिष्नरों, नगर निवेषक , कार्यपालन अभियंताओं को रायपुर दक्षिण क्षेत्र में आयोग के निर्देषानुसार संपत्ति विरूपण कार्यवाही अभियान चलाकर शत प्रतिषत करवाने निर्देषित किया है।
आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत वाटर प्लस स्टार रेटिंग हेतु निगम मुख्यालय एवं जोनो से अभियान हेतु निर्धारित मानको के अनुरूप आदेष जारी करने कहा है। आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छ फीडबैक कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता नगर हित में देना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य की ऑनलाईन फोटो जियो टैगिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करना सुनिष्चित करने के निर्देष अधिकारियों को दिये है। आयुक्त ने शासन के निर्देषानुसार राषन कार्ड हेतु ई केवाईसी कार्य करवाने घर-घर जाकर अभियान पूर्वक राज्य शासन एवं रायपुर जिला प्रषासन के आदेषानुसार प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देष जोन कमिष्नरों को दिये है।
आयुक्त ने जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम रायपुर क्षेत्र की 19 वार्डो में आने वाले सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के आदेषानुसार 2 दरवाजे एक प्रवेष एवं एक निकास हेतु रखवाना पेयजल प्रकाष बैठक सफाई, शौचालय, मूत्रालय सहित अन्य आवष्यक प्रबंध सर्वोच्च प्राथमिकता से स्वयं निरीक्षण कर स्थल पर सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये है।