November 22, 2024

स्वास्थ्य सुविधाओं में भिलाई इस्पात संयंत्र के निरंतर प्रयास जारी, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से 2019-2024 में 73975 लाभान्वित

व्यक्ति की आधारभूत सुविधाओं में स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण पहलु है| अक्सर देखा जाता है कि जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव होता है तथा सही समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी एक बड़ी समस्या बन सकती है| इस समस्या के समाधान हेतु स्टील अथारिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्त्व विभाग द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का विगत कुछ वर्षों से नियमित आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2019 से 2024 तक कुल 314 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिससे परिधीय क्षेत्रों में कुल 73975 आमजन लाभान्वित हुए हैं। इन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से बच्चे, महिलाएं, पुरुष तथा वृद्धजन सभी वर्गों को लाभ मिला है।
इनमें 2019-20 में कुल 23594, 2020-21 में 13532, 2021-22 में 9968, 2022-23 में 11702 तथा 2023-24 में कुल 15179 आमजनों तक इन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का लाभ पहुंचा है| जिसमें से कुल 7274 जनों का पैथोलोजी टेस्ट भी किया गया है| इन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से वर्ष 2019 से 2024 की अवधि में भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय सेक्टर 6, आरोग्य निकेतन, स्मृति नगर समेत सियान सदन में कुल 56355 लोगों ने लाभ प्राप्त किया है|
भिलाई इस्पात संयंत्र का निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा संयंत्र एवं खदानों के परिधीय ग्रामों में प्रत्येक माह नियमित रूप से निःशुल्क चिकित्सकीय शिविरों का आयोजन कर, लोगों की जांच करके दवाईयों का वितरण किया जाता है। संयंत्र के सीएसआर विभाग ‌द्वारा संचालित, भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय सेक्टर 6 में प्रतिदिन एवं आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, भिलाई में सप्ताह में तीन दिन निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देकर दवाई का वितरण किया जाता है। इस प्रकार के मेडिकल शिविरों का मुख्य उद्देश्य संयंत्र एवं खदानों के परिधीय क्षेत्रों में सहजता के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे गामीणों को चिकित्सकीय सेवा का लाभ मिलता रहे। इन शिविरों में निःशुल्क सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के साथ कुशल चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाता है एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर-9 स्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र प्रदेश के सर्वोत्तम मल्टीस्पेशैलिटी अस्पतालों में से एक है, जहां बीएसपी कार्मिकों के नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ जनसामान्य के लिए भी निम्न दरों पर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध है। जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत “निक्षय मित्र” के रूप में पंजीकृत है। इस कार्यक्रम के तहत, जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र DOTS (डॉट्स) सेंटर में पंजीकृत टीबी रोगियों को गोद लिया जाना है और उन्हें श्वसन विभाग द्वारा उनके नैदानिक मूल्यांकन और फॉलो अप के साथ-साथ अस्पताल के आहार अनुभाग से आहार पर सलाह और मार्गदर्शन के साथ-साथ मुफ्त पोषण, निर्धारित समयावधि पर लैब टेस्ट और रेडियोलॉजिकल मूल्यांकन संबंधी सहायता प्रदान करना है। इसी कड़ी में बीएसपी के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्त्व विभाग की अनूठी पहल के तहत, वरिष्ठ नागरिक सेवाओं कों बेहतर बनाने हेतु सुलभ इंटरनैशनल के साथ समझौता किया है।
इसके साथ-साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय, सेक्टर 06 में महिलाओं से सम्बन्धित पूर्ण शैक्षिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन प्रतिमाह किया जाता है। ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आयरन, फोलिक एसिड व अल्बंदाजोल टेबलेट का वितरण तथा रक्त में हीमोग्लोबिन व शुगर की मात्रा की जाँच व पेप स्मेअर जाँच करने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी जाती है।
खदान क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार:
इसी प्रकार सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के खदान क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है| रावघाट खदान क्षेत्र में तीन अस्पताल क्रमशः खोड़गाँव स्वास्थ्य केंद्र, दण्डकवन स्वास्थ्य केंद्र और अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। इसके अलावा एक मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा भी साप्ताहिक सेवा प्रदान की जा रही है। जिसमें सेनेटरी पैड का भी वितरण किया जाता है। गंभीर बिमारी से पीड़ित मरीजों को भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई रिफर किये जाने की सुविधा भी है। रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 22 बफर जोन गांवों में चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस सुविधा से वर्ष 2023-24 में 9346 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं| इसमें वर्ष 2023-24 में खोडगांव स्वास्थ्य केंद्र में 3824 मरीज, दंडकवन स्वास्थ्य केंद्र (वी.वाय. अस्पताल के माध्यम से संचालित) में वर्ष 2023-24 में 4290 मरीज, अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में 5385 मरीज लाभान्वित हुए हैं| समय-समय पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन भी बीएसपी द्वारा किया जाता है।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस अस्पताल में निःशुल्क व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग से विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम द्वारा स्थानीय समुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं जाती है। इस पहल का उद्देश्य विशेषज्ञ चिकित्सकीय देखभाल और परामर्श के साथ स्थानीय समुदाय की चिकित्सा संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु एक विस्तृत श्रृंखला को सुनिश्चित करना था। नंदिनी खदान चिकित्सालय में किये गए रिनोवेशन एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है| जिसमें मुख्य रूप से 15 बिस्तर वाले नंदिनी खदान चिकित्सालय के पुरुष एवं महिला वार्ड, ओ.पी.डी., ड्रेसिंग कक्ष, विश्राम कक्ष समेत गैलरी का पूर्ण रिनोवेशन शामिल हैं|
इसी प्रकार सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। इस परीक्षण शिविर में निर्धारित मानदंड के आधार पर चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जाता है|
भिलाई इस्पात संयंत्र के इन जनस्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से हजारों ग्रामीण एवं आमजन प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं| भिलाई इस्पात संयंत्र अपने सीएसआर विभाग के माध्यम से सामाजिक सेवा, जनकल्याण तथा विकास के लिए नए-नए पहल, विभिन्न योजनाएं, रोजगारमूलक प्रशिक्षण, खेल गतिविधियां, चिकित्सा शिविर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन निरंतर करता रहा है।
——————-