November 1, 2024

कोंडागांव जिले मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के सामने में जंलेटर के बाजू में फेंकी हुई उपयोगी सीरींज

 


कोण्डागांव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कार्यालय कोण्डागांव के ठीक सामने जंलेटर सेड के बाजू में ढेर बड़ी मात्रा में मरीजों के इलाज में काम आने वाली सीरींज फेंकी हुई नजर आई। इन सिरिंजों को खराब समझकर विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों ने इसे फेंकवा दिया होगा, लेकिन इस सीरीज पर अंकित निर्माण तिथि फरवरी 2022 और एक्सपायरी जनवरी 2025 दर्शाया गया है। यहाँ फेंकी गई यह सिरिंज सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए आई रही होगी। पर यह जरूरत मंदो तक पहुचने से पहले ही विभाग ही इसे कबाड़ समझ लिया और इस कीमती सिरिंज को फेक दिया गया है। यह जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में वितरण के लिए आया रहा होगा लेकिन इसकी हालत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के बाहर आसानी से देखी जा सकती है। शायद विभागीय अधिकारी ने भी अपने कार्यालय से बाहर निकलते हुए इस और ध्यान ना दिया होगा। इस सम्बन्ध में जब जानकारी लेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंग से मिलने उनके ऑफिस दोपहर 12.38 बजे पहुंचे तो वहाँ उपस्थित कार्यालय के पियून ने कहा कि साहब बाहरी लोगों से 5 बजे के बाद ही मिलते हैं।