April 12, 2025

नारायणपुर आई ई डी विस्फोट से 2 जवान शहीद

IMG-20241019-WA0201(1)

नारायणपुर अबूझमाड़ के मोहंदी एवं ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान हेतु धुरबेड़ा की ओर रवाना हुये थे। सर्चिंग अभियान के दौरान ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के 2 जवान शहीद हो गये शहीद जवान नाम 1) अमर पंवार, निवास, जिला सतारा महाराष्ट्र ,) 2 के राजेश, निवासी जिला कडपा आंध्र प्रदेश बताया जारहा है ।जिला पुलिस बल के 2 जवान घायल हैं जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं