भिलाई यूथ सिख सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष बने इंद्रजीत सिंह..
कहा समाज के वरिष्ठ जनों व युवाओं को साथ लेकर आगे करेंगे बेहतर कार्य…. जसवीर सिंह…. जसवंत सिंह…. राजेंद्र अरोरा ने क्या कहा इस पर…..
भिलाई। गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी हाउसिंग बोर्ड में शाम भिलाई यूथ सिख सेवा समिति की बैठक रखी गई…. जिसमें मंच संचालन जसवंत सिंह सैनी द्वारा किया गया। उक्त बैठक में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग एवं सभी दुर्ग भिलाई की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयों के प्रबंधक सम्मिलित हुए जिसमें सर्व सहमति से छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल द्वारा भिलाई यूथ सिख सेवा समिति की अध्यक्ष के नाम मे सरदार इंद्रजीत सिंह छोटू के नाम की घोषणा की गई एवं उसके उपरांत संगत सहित गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर अरदास में सम्मिलित होने के उपरांत सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल द्वारा सिरोपाओं की बक्शीश देकर उनकी सेवा को स्वीकृति दी।
वही सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने कहा कि समाज में युवाओं की भागीदारी बढ़ जिसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी तथा समाज के हर युवाओं को सामाजिक रूप से दायित्वों का निर्वहन करने के लिए इस युद्ध समिति का गठन किया गया है जिसमें इंद्रजीत सिंह छोटू को बड़ी जिम्मेदारी सिख पंचायत व समाज के द्वारा दी गई है।
वही समाज के वरिष्ठ जसवंत सिंह सैनी ने भी कहा कि हम युवाओं को जोड़कर समाज के उन तपके तक जाना चाहते हैं जिनकी स्थिति विपरीत रहती है शादी विवाह में दिक्कतें आती है उनका आर्थिक व सामाजिक सहयोग प्रदान कर जोड़ा जाए ताकि उनको महसूस हो कि समाज उनके साथ खड़ा है।
वही समाज के वह भाजपा के नेता राजेंद्र सिंह अरोड़ा ने भी इस राना का स्वागत करते हुए कहा कि इंद्रजीत सिंह छोटू लगातार सामाजिक दायित्वों को निर्वहन करते आ रहे हैं वह समाज के अलग-अलग क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं समाज में युवा को जोड़कर वरिष्ठ के साथ एक बेहतर तालमेल बिठाकर लगातार कार्य करने की बात कह रहे हैं वह हर टपके को ध्यान में रखकर युवाओं संगठन का गठन किया गया।
वही दायित्व मिलने पर इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा की जिम्मेदारी बड़ी है पर इस जिम्मेदारी का निर्वाहन समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन व युवाओं के सहयोग से निरंतर आगे करेंगे जिस प्रकार से समाज में युवाओं की भागीदारी कम है कोशिश करेंगे समाज में युवाओं की भागीदारी बढ़े व भटके हुए युवाओं को सही रास्ते पर लाया जाए ,गरीब तबके समाज के उन लोगों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर समाज के बीच खड़ा किया जाए । ताकि आने वाले दिनों में जो जिम्मेदारी उनको मिली है उसे जिम्मेदारी पर वह कह सके कि समाज ने जो जिम्मेदारी दी है उसको निभाने में वह किसी भी प्रकार की कमी नहीं करेंगे।
इस बैठक में सिख पंचायत के महासचिव गुरनाम सिंह, वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह गांधी,पलविंदर सिंह रंधावा,बलदेव सिंह, जसबीर सिंह सैनी,गुरमीत सिंह चहल,जसवंत सिंह,बलकार सिंह,हरविंदर सिंह सोनू, सुरजीत सिंह,कुलवंत सिंह,हरनेक सिंह,हरपाल सिंह हैप्पी,राजेंद्र सिंह अरोरा,मलकीत सिंह ललू, कुलदीप सिंह,स्वर्ण सिंह कोक,मुखविंदर सिंह, अजीत सिंह फौजी,एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए। छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग की तरफ से इंद्रजीत सिंह छोटू वीर जी को लख-लख बधाई दी गई।