November 23, 2024

वर्किंग कमेटी के सदस्य को जान से मारने की धमकी दिए

भिलाई नगर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग दुर्ग संभाग के एक प्रतिनिधि मंडल ने दुर्ग कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति की के नाम से प्रदेश लोकसभा में वक्फ़ बोर्ड संशोधन के लिए बनी ज्वॉइंट कमेटी के सदस्य माननीय डॉ. मोहम्मद जावेद साहब सांसद (किशनगंज) लोकसभा क्षेत्र बिहार प्रदेश एवं अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले पर उच्च स्तरीय जांच कर उक्त दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि कांग्रेस सांसद मो जावेद जी के द्वारा सदन में समाज के पिछड़े एवं कुचले हुवे लोगो की आवाज बनकर सदन में बड़ी ही बेबाकी के साथ अपनी बात रखकर सरकार का और सदन का ध्यान आकर्षित करते हैं उनकी इसी बेबाकी और सक्रियता को देखते हुवे देश में विघ्नकारी और देश को बांटने वाले लोगों के द्वारा डॉ मोहम्मद जावेद की आवाज को दबाने कुत्सित षडयंत्र कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ताकि वो दबे हुवे मजलूमों की आवाज न बने आज कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी उच्च स्तरीय जांच समिति से जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की मांग की इस अवसर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग दुर्ग संभाग के पूर्व अध्यक्ष मो शरीफ खान, नगर निगम भिलाई के सभापति आदरणीय गिरवर बंटी साहू जी, पार्षद चंद्रशेखर गवई जी, पार्षद लालचंद वर्मा जी, क्रिश्चन कम्यूनिटी पास्टर संघ के प्रदेश सचिव श्री विनोद आचार्य,किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शशिकांत कश्यप, शेख प्यारे, अरहान शेख (मुनीर) मो ईमरान आदि उपस्थित थे।
भवदीय
मो शरीफ खान