रेत का अवैध परिवहन, कारली से छह ट्रैक्टर पकड़ाया
दंतेवाड़ा-मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते जिले के खनिज विभाग ने छह ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की है. जप्त ट्रैक्टरों को जिला कलेक्टर कार्यालय में रखा गया है. राजस्व और माइनिंग विभाग के संयुक्त कार्यवाही करते इन वाहनों को जप्त किया है. हालांकि यह दीगर बात है कि अनेक प्रकरण भी ऐसे होते हैं जहां विभाग की नींद नहीं खुलती है. बगैर पीट पास के धड़ाधड़ जिले के हर कोने से रेत परिवहन होता है बरसात के पूर्व रेत भंडारण में रेत माफिया जुटे रहते हैं जिस पर विभाग आंख मुंदे रहता है. बालूद क्षेत्र से रेत के परिवहन के मामले अक्सर गरमाते रहता है. बड़े-बड़े रेत के खिलाड़ी इसमें लगे रहते हैं. बहरहाल कहना यह भी जरुरी है कि इन माफियाओं पर नकेल कसना बेहद कठिन भी है.यद्यपि कानून के हाथ लंबे होते हैं लेकिन माफिया जोड़ तोड़ बनाने में ऐसे माहिर होते हैं कि वे अपना काम जारी रखते हैं चाहे सरकार बदले या जिला प्रशासन में बड़ा फेरबदल क्यूं न हो जाय.