शिवसेना उद्धव गुट ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की सूची
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की पहली लिस्ट जारी हो गई है। उद्धव ठाकरे ने 65 प्रत्याशियों की सूची जारी की, इसमें वर्ली से उनके बेटे आदित्य ठाकरे को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा ठाणे से राजन विचारे को टिकट दी गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने ठाकरे गुट ने केदार दिघे को कोपरी पाचपखाडी से टिकट दिया है। MVA में उद्धव गुट ने सबसे पहले लिस्ट जारी की है। अभी कांग्रेस और एनसीपी (शरद) की लिस्ट आना बाकी है। इधर, महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी ने शीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस-शिवसेना उद्धव और NCP शरद 85-85-85 सीटों यानी 270 सीटों पर चुनाव लडे़ंगीं।