November 24, 2024

भारत माला प्रोजेक्ट में आ रहे भूस्वामीयों के द्वारा अपने हक की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न

 

कलेक्टर को सौपा ज्ञापन कहा की मांग पूर्ण न होने पर और अधिक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे हम,,,,,

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चल रहे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जमीनों का अधिग्रहण भी किया जा रहा है और उन जमीनों के भूस्वामीयों को उचित मुआवजा नहीं मिला है जिसके चलते भूस्वामी के मालिकों के द्वारा विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारियों से अपनी व्यथा को सुनाकर और उचित न्याय की मांग पर अभी तक किसी प्रकार से न्याय संगत जवाब ना मिल पाने पर भु स्वामीयो के द्वारा दुर्ग के डी ओ ऑफिस के पास धरना प्रदर्शन दिया जिसमें महिलाएं पुरुष एवं बुजुर्ग भी सम्मिलित रहे इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिव चंद्राकर, महेंद्र चोपड़ा, अखिलेश साहू, रोहित साहू, दुर्गेश निर्मलकर, नवीन देवांगन, पितांबर साहू, धर्मेंण ताम्रकार ,एसके राय, दिलीप यादव उपस्थित रहे| धरना प्रदर्शन के बाद उपस्थित भूमि मालिकों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया
इस अवसर पर संयुक्त रूप से जारी की गई भुस्वामीयो के द्वारा अपने बयान में कहा गया कि आज हम अत्यधिक दुखी और व्यथित मन से इस धरना में बैठे हैं भारत माला सड़क परियोजना के निर्माण में अर्जित भूमि का मुआवजा पिछले 7 वर्षों से लंबी है हम सभी भू स्वामी लगातार पत्रों के माध्यम से समाचार पत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर कलेक्टर , जनप्रतिनिधियो से अपने मांग को लगातार विनम्रता पूर्वक अनुरोध करते हुए अपनी अर्जित भूमि का मुआवजा दिया जाए ऐसा मांग कर रहे हैं

भूस्वामियों के द्वारा आगे कहा गया कि जिले के सांसद एवं विधायक के द्वारा भी मौखिक एवं पत्र व्यवहार के माध्यम से कलेक्टर से भूमि मुआवजा देने हेतु कहा गया परंतु हम भूमि स्वामी आश्चर्य चकित है कि जिला प्रशासन ने भूमि मुआवजा देने हेतु हमें कोई सकारात्मक उत्तर नहीं दिया बल्कि हमारे साथ अन्याय करने हेतु आपके द्वारा ऐसा निर्णय लिया गया कि जिसके चलते हमें अपूर्णिय क्षति होगी 500 वर्ग मीटर से कम भूमि का मुआवजा वर्ग फीट की दर से दिया जाना नियम में उल्लेखित है किंतु आपने हमारी भूमिका मुआवजा अवार्ड प्रकरण हेक्टर की दर से बना कर भारतमाला परियोजना कार्यालय को भेजा है हमारे साथ इस तरह से वह भी अन्याय के विरोध में न्याय पाने के लिए हमें न्यायालयों के दरवाजे खटखटाना होगा जिससे हमारी कई पीढ़ियां खप जाएगी |
आगे कहा गया कि हम यह भी उल्लेखित करना उचित समझते हैं की भूमि अर्जन के प्रकरण की नकल प्राप्त करने हेतु अन्य विभाग की अधिकारी हरिवंश मीरी एवं पहिद बाबू से संपर्क करने पर उनके द्वारा मौखिक कहा कि प्रकरण की नकल हम नहीं देंगे उनके इस कथन से हमारा संदेह और बढ़ जाता है कि हम भूमि स्वामी के साथ कहीं ना कहीं कोई अन्याय हुआ है आपका ध्यान में लाना हम उचित समझते हैं की व्याकरण की नकल न देने का समाचार पत्रों में पूर्व में समाचार प्रकाशित हो चुका है
भारतमाला परियोजना के अधिकारी से हमने प्रत्यक्ष मिलकर अपनी पीड़ा की जानकारी दी उन्होंने यह सुझाव दिया कि जिला कलेक्टर अवार्ड प्रकरण को पुन समीक्षा के लिए मंगवाकर सही आकलन कर हमें भेज दें तो हम भूमि स्वामी को नियमन अनुसार मुआवजा राशि देने के लिए हम तैयार एवं तत्पर है परियोजना अधिकारी के ध्यान में यह भी है की भूमि स्वामी के अर्जित भूमि का सर्वे करने पर राजस्व अधिकारी तहसीलदार राजस्व निरीक्षक पटवारी की टीम ने अर्जित भूमिका रकबा 500 वर्ग मीटर से कम बताया है और इसके संबंध में प्रमाणित दस्तावेज उनके कार्यालय और वह जिला प्रशासन कार्यालय में उपलब्ध है आज हम सब भूमि स्वामी अपनी पीड़ा को लेकर सह परिवार धरना प्रदर्शन करने के पश्चात माननीय कलेक्टर महोदया को अपना ज्ञापन सौंपा हैं और अनुरोध करते हैं कि जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व में अवार्ड प्रकरण में की गई त्रुटि को सुधार कर अपने मन बड़ा कर प्रकरण की समीक्षा कर आवश्यक संशोधन के साथ भारतमाला परियोजना कार्यालय को भेजें और हमारे अवार्ड प्रकरण की संपूर्ण नस्ती की नकल हमें प्रदान करें हमारे द्वारा प्रकरण नकल नस्ती मांग आवेदन नकल शाखा में अनुविभागीय अधिकारी के पास लंबित पड़ा है
हम सभी कलेक्टर महोदया से आग्रह करते हैं कि हमारे साथ उचित न्याय करे |
इस अवसर पर चंद्रकांत साहू ममता यादव याकेश्वरी महेश चंद्राकर प्रियंका निर्मलकर पुष्पा सरवन साहू गायत्री ठाकुर विक्रम दास शशि कला वर्मा रुक्मणी देवांगन केकती बाई कुसुम लता साहू एनसी चोपड़ा रोशनी ताम्रकार देवरा सिंह कॉम जागेश्वर पटेल बालमुकुंद बागडे एनिमा मिंज किरण अक्का जीवन प्रकाश राम आनंद कुजूर राम सिंह ठाकुर ईश्वरी लाल खंडसु अरुण कुमार भुया अन्नपूर्णा देवी कुर्रे सुनीता देवी सुनीता सुर उर्मिला यादव रीता रानी राय सुलक्षणा कोसरे प्रमोद रात्रे शोभा शर्मा कृष्ण कुमार वर्मा प्रमोद कुमार लक्ष्मी नारायण साहू अब्दुल मोबिन संजीत कुमार रमेश कुमार अग्रवाल निर्मला गोयनका मनीष गोयंका प्रदीप गजपाल नीलकंठ साहू खेमा साहू सहित बड़ी संख्या में भू स्वामी और उनके परिवारजन उपस्थित रहे