November 24, 2024

राजस्थान पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के साथ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया

 

, । राजस्थान पुलिस ने सोमवार को एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी आधार कार्ड के साथ जयपुर में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद करने के आरोप में उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है।

भांकरोटा थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नोजू फकीर (45) के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। फर्जी पहचान पत्र पर उसकी उम्र 18 साल बताई गई है।

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि संदिग्ध बांग्लादेशी नोजू फकीर पुत्र ओहाब फकीर निवासी जयसिंहपुरा (भांकरोटा) और साथी फिरोज कुरैशी (40) को गिरफ्तार किया है। कुरैशी सीकर हाउस चांदपोल बाजार में रहता है।

पुलिस ने आरोपी नोजू फकीर के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। फर्जी आधार कार्ड बनाने में मदद करने वाले फिरोज कुरैशी के भाई मोहम्मद आमिर उर्फ ​​राजा की तलाश जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 अक्टूबर को कम से कम 12 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था। एक टीम गठित की गई जिसने इलाके में छापेमारी की और 12 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पूछताछ के साथ-साथ पहचान पत्रों की जांच की गई। संदिग्धों के पास से बांग्लादेशी दस्तावेज मिले। साथ ही, भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, लेबर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पहचान पत्र, बैंक और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले थे।

सत्यापन के बाद पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध बांग्लादेशी सोहाग खान निवासी जयसिंहपुरा, उनकी पत्नी नसरीन खानम, बेटे एम. खान, शबनम, शीबा खान और शबनूर के साथ ही एक भारतीय सहयोगी उस्मान खान निवासी जेडीए फ्लैट (जयसिंहपुरा) को गिरफ्तार कर लिया। परिवार के छह अन्य सदस्य नाबालिग और विकलांग होने के कारण बाल कल्याण केंद्र में भर्ती कराए गए।

इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार संदिग्ध बांग्लादेशी सोहाग खान को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बांग्लादेश निवासी नोजू फकीर ने फिरोज कुरैशी और उसके भाई मोहम्मद आमिर उर्फ ​​राजा की मदद से नोजू के परिवार के सदस्यों के फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर संदिग्ध बांग्लादेशी नोजू फकीर और उसके साथी फिरोज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। फिरोज कुरैशी का भाई मोहम्मद आमिर उर्फ ​​राजा फरार है।

You may have missed