November 23, 2024

बीजेपी की तेज तर्रार नेता उमा भारती के खिलाफ फर्जी वीडियो फैलाने वाले पर FIR, यह है पूरा मामला

 

 

: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खिलाफ यूट्यब पर एक रील बनाने के मामले में भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, पूर्व सीएम के खिलाफ रील बनाकर उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान कथित रूप से ठेकेदारों से पैसे लेने का आरोप लगाया गया था. उमा भारती के निज सचिव उमेश गर्ग ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उन्हें मोबाइल में यूट्यूब पर किसी अज्ञात शख्स की अपलोड की गई एक रील मिली, जिसमें पूर्व सीएम उमा भारती और महिला IPS अधिकारी रूपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी. रूपा के फोटो को एडिट कर, कांट छांट कर एक पुरूष की आवाज में उनके विषय में अत्यंत आपत्तिजनक, तथ्यहीन, असत्य, भ्रामक, फर्जी एवं कूट- रचित सामग्री एडिट कर सोशल मीडिया, यू-ट्यूब पर अपलोड की गई है.

You may have missed