19 नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता
रिपोर्टर अनवर हुसैन
जगरगुण्डा क्षेत्र सें गिरफ्तार 03 नक्सलियों पर 01-01 लाख का है, घोषित ईनाम। थाना भेज्जी क्षेत्र से 02 आम नागरिकोें की हत्या की घटना में संलिप्त 05 नक्सली आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।थाना जगरगुण्डा क्षेत्र सें विस्फोटक समाग्रियों के साथ कुल 14 नक्सली आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।गिरफ्तार सभी नक्सली आरोपी विगत 08-10 वर्षों से क्षेत्र में थे सक्रिय।
थाना भेज्जी से गिरफ्तार किए गए 03 नक्सली आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना भेज्जी, जगरगुण्डा पुलिस बल, डीआरजी, 219, 150 वाहिनी सीआरपीएफ, एवं 201 वाहिनी कोबरा की विशेष भूमिका रही।
सुकमा जिले में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), कमलोचन कश्यप , पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, सूरजपाल वर्मा, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा, आंनद सिंह राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, पार्थ सारथी घोष, कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ, अमित चौधरी, कमाण्डेन्ट 201 कोबरा वाहिनी, राकेश शुक्ला, कमाण्डेन्ट 150 वाहिनी सीआरपीएफ, के निर्देशन तथा अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना भेज्जी के ग्राम भण्डारपदर में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए गोमपाड़ व भण्डारपदर के बीच जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की आ-सूचना पर दिनांक 27.10.2024 को थाना भेज्जी से थाना प्रभारी सलीम खाखा के हमराह जिला बल, तथा कैम्प भेज्जी/कैम्प कोत्ताचेरू से विजय यादव, सहायक कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं रूपेष कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ के हमराह सीआरपीएफ एवं जिलाबल की संयुक्त पार्टी नक्सली विरोधी अभियान हेतु ग्राम भण्डारपदर, गोमपाड़ की ओर रवाना हुई थी। पुलिस की संयुक्त पार्टी द्वारा ग्राम भण्डारपदर के जंगल की घेराबंदी करने पर 05 संदिग्ध माओवादी नक्सली जंगल में अपने आपको छिपाते हुए भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें मौके पर पुलिस पार्टी द्वारा पकड़कर हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर (1) वंजाम आयता पिता स्व. वंजाम पोज्जा (जनमिलिशिया सदस्य) (2) पोड़ियाम कोसा (जनमिलिशिया सदस्य) (3) सोड़ी आयता (जनमिलिशिया सदस्य) (4) सोड़ी हड़मा (जनमिलिशिया सदस्य) (5) पोड़ियाम पोज्जा (भण्डारपदर जनताना सरकार उपाध्यक्ष), सभी निवासी-ग्राम भण्डारपदर थाना भेज्जी जिला सुकमा छ0ग0 का होना बताये। हिरासत में लिए गये सभी नक्सली आरोपियों के विरूद्ध ग्राम भण्डारपदर में शासकीय विद्युतीकरण का कार्य कर रहे बिजली मिस्त्री पोड़ियाम जोगा की माह फरवारी 2024 में हत्या करने तथा विगत माह सितम्बर 2024 में पुलिस मुखबीरी के आरोप लगाकर भण्डारपदर निवासी ओयामी पाण्डू की हत्या मामले में नामजद आरोपी होना पाया गया । उपरोक्त दोनों ही घटना के सम्बंध में थाना भेज्जी में दर्ज अपराध क्रमांक 03/2024 धारा 147,148,149,302,396,120-बी भा.द.वि. 25 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 06/2024 धारा 61, 103(1), 190,191,331(8) भारतीय न्याय संहिता 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर भेज्जी पुलिस द्वारा मामले के नामजद नक्सली आरोपियों की पता-तलाश की जा रही थी। इसी प्रकार थाना भेज्जी क्षेत्रांतर्गत साप्ताहिक बाजार स्थल के पास वर्ष-2022 में 02 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में नक्सली आरोपी वंजाम आयता, सोड़ी आयता व सोड़ी हड़मा के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस की पूछताछ में सभी पॉंचों आरोपियों द्वारा कोन्टा एरिया कमेटी के भण्डारपदर आर.पी.सी. अंतर्गत नक्सली जनमिलिशिया सदस्य के पद पर विगत 10-12 वर्षों से सक्रिय रहकर क्षेत्र में विभिन्न नक्सली वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया । उक्त नक्सली आरोपियों को दिनांक 27.10.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.10.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 27.10.2024 को थाना जगरगुण्डा से श्री तोमेष वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के हमराह डीआरजी का बल एवं कैम्प पुवर्ती से श्री विनय सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 201 कोबरा वाहिनी, श्री जेम्स कुक मैताई, डिप्टी कमाण्डेन्ट 201 कोबरा वाहिनी, अनुराग द्विवेदी, विशाल कुमार, सार्थक कनौजिया, अभय कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट 201 कोबरा वाहिनी के हमराह कोबरा एवं एस. हॉकिप, द्वितीय कमान अधिकारी 150 वाहिनी सीआरपीएफ, सी.पी. तिवारी, रवीरंजन, सहायक कमाण्डेन्ट 150 वाहिनी सीआरपीएफ के हमराह सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम तुमालपाड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान तुमालपाड़ केे जंगल-पहाड़ी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लूकने/भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर 14 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर 01.बारसे हड़मा (मिलिशिया कमाण्डर, 01 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा) 02. बारसे हिंगा (मिलिशिया सदस्य) 03.हेमला मंगडू (मिलिशिया सदस्य)04.बारसे नागेश (सीएनएम कमाण्डर 01 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा) 05.बारसे जोगा ( मिलिशिया सदस्य) 06. मड़कम राकेश (कमेटी सदस्य) 07. हेमला जीतू (सीएनएम कमाण्डर 01 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा ) 08.बारसे मंगडू (मिलिशिया सदस्य पुवर्ती आरपीसी) 09.बारसे हिंगा (मिलिशिया सदस्य) 10. माड़वी हड़मा (मिलिशिया सदस्य) 11.मड़कम आयतू (कमेटी सदस्य) 12.मड़कम हिंगा (मिलिशिया सदस्य) 13. माड़वी नंदा (मिलिशिया सदस्य) 14. बारसे देवा (सरकार कमेटी सदस्य) निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया। पकड़े गये व्यक्तियों की चेकिंग करने से 01.बारसे हड़मा के कब्जे से एक लाल काला झोला में रखे बारूद करीबन 300 ग्राम, टाईगर बम 03 नग, माचिस 02 नग, जिलेटिन राड 03 नग, लाल रंग का कोडेक्स वायर लगभग 2.50 मीटर, पेंसिल सेल 06 नग जिसमें सफेद नीला रंग का वायर लगा हुआ करीबन 01 मीटर, बिजली वायर हरा पीला रंग का करीबन 04 मीटर, डेटोनेटर 03 नग बरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के आदेश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना तथा मौके पाकर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में आईईडी लगाने के लिये आना बताये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से उक्त नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 28/2024 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी नक्सलियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.10.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.10.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया उपरोक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।