November 6, 2024

जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग बना रही है खुशियों की दीपवाली सप्ताह: गरीब और जरूरतमंदों को दीपावली पर नए कपड़े, पटाखे और मिठाईओं का किया वितरण

 

। पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा दीपावली के अवसर पर दिनांक 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खुशियों की दीपवाली सप्ताह बनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग स्थान जैसे वृद्धाआश्रम, अनाथ हॉस्पिटल, बालआश्रम, मंदबुद्धि स्कूल, मानवता स्कूल, दुर्ग स्टेशन, समृद्धि बाजार के पास, बस स्टैंड एवं शहर के अन्य स्थानों में जीवन यापन कर रहे गरीब, असहाय, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे जिनके पास या तो घर नही है या फिर भीख मांगकर फुटपात में रहे रहे है उन्हें नयी साड़ी, मिठाई, एवं बुजुर्गों को धोती, कुर्ता पैजामा, मिठाई का संस्था द्वारा वितरण किया गया जा रहा है। संस्था द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों के छोटे-छोटे गरीब बच्चों को नये कपड़े, मिष्ठान, नमकीन, रंगीन फटाखे का वितरण जन सहयोग से किया जा रहा है।
संस्था का एक मात्र उदेश्य समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है, जिनसे अभी तक यह अछूता है, इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए सभी के सहयोग से दीपावली पर्व एवं अन्य सभी पर्व एवं प्रतिदिन हर जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास संस्था द्वारा विगत 8 वर्षों से किया जा रहा है।
संस्था के सदस्य विगत 8 वर्षों से अपने सभी पर्व गरीब, असहाय, बुजुर्गों के साथ ही मना रहे है, दीपावली पर्व को भी संस्था के सभी सदस्यों ने गरीब, असहाय, बुजुर्गों, महिलाओं एवं छोटे बच्चों के साथ फटाके फोड़कर सभी को मिठाई एवं नये कपड़ों का वितरण करके मन रहा है।
जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि प्रदेश एवं शहर के अधिकांश घरों में दीपावली पर्व में बिजली की चकाचोंध व्यवस्था है और सभी लोग मिठाई, पकवान एवं पटाखों का आनंद लेते है, परन्तु प्रदेश एवं शहर में आज भी ऐसे गरीब परिवार एवं बच्चे है जो मिठाई खाना तो दूर मिठाई चखने से भी वंचित रह जाते है, और गरीब बच्चे आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही खुश हो जाते है। ऐसा कार्य सँस्था कर रही है,
दिनाँक 29 अक्टूबर को संस्था द्वारा ख़ुशियों की दीपवाली सप्ताह बनाते भिलाई के फील परमार्थ फाउंडेशन में निवास करने वाले सभी महिलाओं एवं पुरुषों को नया कपड़ा के साथ साथ सभी को मिठाई, नमकीन एवम अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया.।
संस्था द्वारा इस सेवा कार्य के तीसरे दिवस दिनाँक 30 अक्टूबर को ग्राम मोहलाई में जाकर सभी लगभग 500 जरूरतमंद गरीब बच्चों को खुशियों की दीपवाली बनाने हेतु फटाखे, नया कपड़ा, मिठाई, नमकीन एवं अन्य जरूरत की सामग्री का वितरण किया जावेगा
आज के सेवा कार्य मे सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी पायल जैन नवकार परिसर डॉ मानसी गुलाटी प्रतिभा पुरोहित आशीष मेश्राम अर्जित शुक्ला महेंद्र साहू प्रकाश कश्यप सुजल शर्मा राजेन्द्र ताम्रकार अख्तर खान मृदुल गुप्ता दद्दू ढीमर रिषी गुप्ता मोहित पुरोहित खुश चन्की मनहरे किशन चौरसिया अश्वनी साडेकर अमन मनहरे अनमोल पांडेय कृतज्ञ शर्मा वाशु शर्मा नमन खंडेलवाल सुयश गुप्ता रूपल गुप्ता रौनक तिवारी यश बाकलीवाल वरुण केवलदानी सार्थक शर्मा मोक्ष शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे..