November 23, 2024

धान फसल में बीमारी से किसान चिंतित डाही

डाही सहित आसपास के गांव हंकारा, अंगारा, कसही के किसान इस बार की धान की फसल को लेकर काफी परेशान हैं। किसान स्थानीय दवाई डालकर परेशान है क्योंकि स्थानीय दवाइयों का खेतों में असर नहीं हुआ। दुकानदार के पास बायर, टाटा, इंडोसेल, नुवान कीटनाशक नही है, जिसकी मांग किसान कर रहे हैं। डाही के किसान मोहन साहू, युगल किशोर कारले, कोमल ठाकुर, युधिष्ठिर सिन्हा ने कहा कि डाही सहित क्षेत्र में ग्राम सेवक आते ही नही। इससे धान फसल में बीमारी होने पर कौन सी दवाई डाली जाए इसकी सही जानकारी नही मिल पाती। किसान दवाई दुकान वालों के कहने पर खेतों में दवाई डाल रहे हैं पर बीमारी पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। अभी मौसम खराबी के चलते माहू, मकड़ी में धान की बालियां खराब हो रही है। फसल में चाप माहों की बिमारी भी होने लगी है।

You may have missed