एक कदम गांव की ओर ग्राम सभा सशक्तिकरण की ओर
रिपोर्टर अनवर हुसैन
सुकमा जिले के ग्राम पंचायत एलमागुंडा, सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 70 से 80 किलोमीटर दूर हैं जो घने जंगल पहाड़ियों के बीच शुद्ध प्राकृतिक वातावरण में बसा हुआ गांव है जो की उस गांव को कई सालों से अपने मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं।
*सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष सुड़ाम उमेश एवं कोया कुटुमा युवा प्रभाग अध्यक्ष गणेश मंडावी ने कहा*
आजादी के 75 साल बाद भी आज गांव में आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं जिला सुकमा के सर्व आदिवासी समाज व कोया कुटमा समाज के प्रयास से 12 गांव के ग्रामवासी लगभग 2000, से 2500 लोग एक जगह इकट्ठा होकर बड़े उत्साह से सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी जैसे की स्वास्थ, शिक्षा, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार, व्यक्तिगत वन अधिकार, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति,
*गांव में ग्राम सभा का सफ़ल आयोजन को कैसे करें*
हम इसका लाभ कैसे लें सकते हैं, इस पर भी विस्तार से संगठन के जानकार पदाधिकारियों द्वारा बताया गया, वर्तमान में गांव की लघु वन उपज को कैसे बिचौलियों से रोका जाय और उसे प्रसंस्करण कर समर्थन मूल्य में कैसे बचा जाए कहां बेचा जाए, गांव की पारंपरिक शरद के अंदर कैसे कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से अधिकार लिया जाए इस पर भी विस्तार से बताया गया। गांधी जी का सपना जो की ग्राम स्वराज की परिकल्पना को लेकर
*90 के दशक में दो बड़े बदलाव हुए 1 उदारीकरण की नीति और 2 सत्ता की विकेंद्रीकरण*
जो सत्ता की विकेंद्रीकरण की बदलाव हैं वो गांव की इकाई के लिए एक बड़ा बदलाव रहा हैं जो की विधानसभा और लोकसभा की पावर का विकेंद्रीकरण करते हुए ग्राम सभा को संवैधानिक दर्जा दिया गया साथ ही गांव और शहर का उदाहरण देते हुए गांव की नार्र पेन व्यवस्था गांव की पारंपरिक रीति रिवाज़ संस्कृति पंडूम के बारे में भी बात किया गया उक्त बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रमुख के द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित सुकमा जिला के सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष उमेश सुंडाम, कोया कुटमा समाज जिला अध्यक्ष कवासी विष्णु, कोया कुटमा समाज पूर्व जिला अध्यक्ष वेको हूंगा, युवा प्रभाग कोया कुटमा समाज जिला अध्यक्ष गणेश माड़वी, सर्व आदिवासी समाज संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष उसेंडी, आदिवासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कवासी जोगा, एलमागुंडा सरपंच सोढ़ी जोगा, जॉन अध्यक्ष दीपक सलवाम, सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष सोड़ी कोसा, सर्व
आदिवासी समाज ब्लाक उपाध्यक्ष मड़कम एंका, सामाजिक कार्यकर्ता सोयम नागेश, युवा प्रभाग ब्लाक अध्यक्ष सोयम मुत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सिराह प्रमुख मंगल कवासी, सामाजिक कार्यकर्ता कवासी सोमा, किस्टाराम जॉन अध्यक्ष
सुन्नम धारमा, भीमा वांडो, महेश मडकम, सुकमा सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष सुकड़ा मडकम, ताती हडमा,व अन्य बहुत से सामाजिक पदाधिकारी, ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहें।