रेलवे आज चला रहा 168 स्पेशल ट्रेन, यात्रियों में ख़ुशी
रायपुर। देश में हर साल दीपावली और छठ जैसे अन्य त्यौहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। इस बार भी भारतीय रेलवे द्वारा करीब 7,500 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। देश में संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग त्योहार में अपने घर जाते हैं, जिसके कारण रेलवे पर आम दिनों की अपेक्षा अतिरिक्त बोझ पड़ता है, जिसको सुव्यवस्थित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। पिछले वर्ष जहां 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थी, वहीं इस साल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए करीब 7,500 स्पेशल ट्रेन चलाई गईं। इसी सिलसिले में दीपावली के एक दिन बाद 1 नवंबर को 164 स्पेशल ट्रेन चलीं, वहीं शनिवार को 168 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं।