November 22, 2024

रामदेव अग्रवाल ने एनआईटी रायपुर के विद्यार्थियों, युवा उद्यमियों को स्टॉक मार्केट में निवेश के गुर सिखलाये, बतलाया कि कैसे शून्य से शिखर पर पहुँचे, आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा पहुँचे0

– आज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमेन श्री रामदेव अग्रवाल राजधानी शहर रायपुर के जीईमार्ग में स्थित एनआईटी रायपुर में पहुंचे और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा की विशेष उपस्थिति सहित एनआईटी रायपुर के डीन एकेडमी प्रोफेसर शिरीष वर्मा एवं प्रोफेसर समीर वाजपेयी की उपस्थिति में मंच से एनआईटी रायपुर के विद्यार्थी छात्र – छात्राओं सहित नगर के युवा उद्यमियों को स्टॉक मार्केट में निवेश करने के सम्बन्ध में गुर सिखलाये. श्री रामदेव अग्रवाल ने युवाओं को बतलाया कि वे अपने जीवन में शून्य से शिखर तक कैसे पहुंचे. श्री रामदेव अग्रवाल ने बताया कि वे जब पहली बार मुम्बई में पहुंचे, तो उनकी जेब में एक रूपये भी नहीं थे. वहाँ से प्रारम्भ कर आज उनका टर्नओवर 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक पहुंच चुका है. श्री रामदेव अग्रवाल द्वारा स्टॉक मार्केट एवं निवेश के क्षेत्र में सफल बनने अनुभव पर दी गयी सभी टिप्स को युवा उद्यमियों एवं छात्र – छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुना. कार्यक्रम में पहुंचने पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमेन श्री रामदेव अग्रवाल सहित रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा का मंच पर डीन एकेडमी एनआईटी रायपुर प्रोफेसर शिरीष वर्मा एवं प्रोफेसर समीर वाजपेयी ने आत्मीय स्वागत किया. श्री रामदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा उद्यमियों एवं छात्र – छात्राओं का परिचय प्राप्त किया एवं स्टॉक मार्केट एवं निवेश के क्षेत्र को लेकर अपने अनुभव पर जानकारी देने सहित इस सम्बन्ध में उनकी शंकाओं का शमन किया. कार्यक्रम में नगर निगम अपर आयुक्त श्री यू. एस अग्रवाल, एनआईटी रायपुर के फेकल्टी मेम्बर्स की उपस्थिति रही.