November 15, 2024

महाविद्यालय लवन में मूल्य वर्धन पाठ्यक्रम के प्रमाण पत्र वितरित

राकी साहू लवन.शासकीय महाविद्यालय लवन में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में मूल्यवर्धन पाठयक्रम को सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस दौरान प्राचार्य डॉ जय नारायण केशरवानी ने कहा कि विद्यार्थियों में समग्र कौशल विकास की दृष्टि से महाविद्यालय में मूल्य वर्धन पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विगत सत्र में कंप्यूटर विभाग द्वारा बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा मशरूम कल्टिवेशन, हार्टिकल्चर एंड गार्डनिंग तथा प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा पब्लिक हेल्थ एंड हाईजीन, वर्माकल्चर टेक्नोलॉजी तथा एक्वाकल्चर प्रैक्टिस पर मूल्य वर्धन पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए जिससे कुल 66 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इस सत्र छात्र छात्राओं में अंग्रजी के संचार कौशल की वृद्धि के उद्देश्य से स्पोकन इंग्लिश का पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सामान्य पाठयक्रम सहित रोजगार और कौशल मूलक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु महाविद्यालय प्रतिबद्ध है। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जिले में सर्वाधिक पाठ्यक्रम लवन महाविद्यालय में संचालित किए जा रहे हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु पंजीयन प्रारंभ है जिसमें छात्र छात्राएं 18 नवम्बर 2022 तक पंजीयन करवा सकते हैं।

You may have missed