November 14, 2024

विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ खेल के माध्यम से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल

 

अनवर हुसैन सुकमा

सुकमा, 10 नवंबर 2024/ बस्तर ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का अतिथियों की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ हुआ। जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम सुकमा में प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित प्रदर्शन मैच में पहुंचकर अतिथियो  ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। खेल का शुभारम्भ खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट को हरि झंडी दिखाकर किया।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बस्तर के युवाओं को खेलों के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से भव्य और व्यापक रूप में बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत सुकमा जिले के तीनों विकासखंड  सुकमा, कोंटा, और छिंदगढ़ के मुख्यालयों में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बीजेपी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को बस्तर ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल ऐसा माध्यम जो हमारे तन-मन को स्वस्थ रखता है और स्वस्थ रहेंगे तभी हम आगे बढ़ने के सभी अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ कर जिले के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता का यह पहला पड़ाव है।उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के खेल प्रतिभा के कारण सुकमा जिले को नई पहचान मिलेगी। यह प्रतियोगिता तीन चरण में संपन्न होगा और आज प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाड़ी टीम भावना के साथ खेलते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका परिषद सुकमा अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, मनोज देव एवं बीजेपी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण सहित कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ अशोक कुमार पटेल तथा गणमान्य नगरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से बस्तर क्षेत्र के युवाओं को खेलों के माध्यम से विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास है।इसमें नक्सल हिंसा में दिव्यांग व्यक्तियों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को विशेष प्रोत्साहित किया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र के 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों ने बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए  अपना पंजीयन करवाया है। इस ओलंपिक में विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

You may have missed